Ravi kishan Success Story: भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) आज फिल्मी जगत का वह नाम बन चुके हैं, जिनके एक इशारे पर सामने बैठी ऑडियंस खिलखिला कर हंस पड़ती है. उनके डायलॉग्स इतने शानदार होते हैं कि देखने वालों की हंसी छूट पड़ती है. तो कभी उनके चाहने वाले उनके इंटेंस अवतार को देख डरकर कप कपा उठते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रवि किशन (Ravi Kishan) को जो फिल्मी जगत में नाम कमाने का मौका मिला वह किसकी वजह से मिला, कौन था वह सितारा जिसने अपनी मूवी में रोल देकर रवि किशन को बॉलीवुड  का नामी सितारा बना डाला अगर नहीं तो पढ़िए हमारी स्पेशल रिपोर्ट.


रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी, लेकिन बॉलीवुड में तेरे नाम यानी कि सलमान खान (Salmann Khan) की फिल्म से एक्टर को खूब पहचान मिली. फिल्म में रवि किशन ने रामेश्वर का किरदार निभाया था. जिसके बाद वो रातोंरात फिल्म इंडस्ट्री में छा बैठे. केवल सलमान खान की फिल्म ही नहीं बल्कि सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस भी रवि किशन की कामयाबी का एक खूबसूरत पड़ाव रहा है.



भोजपुरी सिनेमा का जब जाना माना नाम रवि किशन बिग बॉस में कदम रखता है, तो पहले ही सीजन में धमाल मचा देता है. जबरदस्त एंट्री के साथ रवि किशन का एंटरटेनिंग अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आता है. इस शो में रवि किशन टॉप 3 दावेदारों में से एक थे. इस शो के जरिए रवि किशन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. जिसके बाद से रवि किशन ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.


तेरे नाम के बाद रवि किशन ने बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में काम किया और कई नामी सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की. बॉलीवुड भोजपुरी जगत के साथ-साथ रवि किशन ने पॉलीटिकल करियर भी अपनाया .और आज रवि अपने हर सपनों को पूरा करते जा रहे हैं.


Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे


Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस