Darsheel Safary On Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस वक्त हालिया रिलीज फिलम ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्टर के साथ फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में नजर आने वाले दर्शील सफारी ने एक्टर को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ‘वो आमिर से काम नहीं मांगते. उन्होंने अभी तक सारा काम अपने दम पर किया है.


आमिर कान से काम क्यों नहीं मांगते दर्शील सफारी?


दर्शील सफारी ने हाल ही में मिड डे से बातचीत की. इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले. एक्टर ने कहा कि, 'करोनाकाल के दौरान मैंने जो भी काम किया वो किसी या कॉन्टैक्ट से नहीं किया. मैं ऑडिशंस और स्क्रीन टेस्ट्स देता था. उसी से मुझे समझ आता था कि मैं किस रोल के लायक हूं. साथ ही मुझे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स भी समझाते थे कि मैं फिट होता हूं या नहीं..'


आमिर खान मेरे भाई नहीं है - दर्शील सफारी


दर्शील ने आगे कहा कि, ' कभी-कभी लोग मुझसे नाराज हो जाते हैं कि मैं आमिर से काम नहीं मांगता, लेकिन मुझे ये करने में शर्म आती है. वह कोई मेरे भाई नहीं हैं जो मैं उन्हें फोन करके बोलूं, 'प्लीज मुझे स्क्रिप्ट दिला दीजिए.' मैं उन्हें सिर्फ बेस्ट विशेज ही भेजता हूं जैसे उनके बर्थडे पर टेक्स्ट कर दिया..'


‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे दर्शील


बता दें कि दर्शील हाल ही में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने चार्मिंग लुक से फैंस का खूब ध्यान खींचा. बात करें ‘सितारे जमीन पर’ की तो इसमें आमिर खान बास्केटबॉल कोच बने हैं. जो न्यूरोडायवर्जेंट प्लेर को ट्रेनिंग देते हैं. फिल्म इस वक्त थिएटर्स में तहलका मचा रही है. फिल्म में एक्टर के साथ पहली बार जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी देखने को मिली है. उन्हें भी दर्शक पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


सलमान खान को बुलाकर भी कपिल शर्मा हुए फ्लॉप? सिर्फ इतने व्यूज ही जुटा पाया शो