Javed Akhtar Trolled For Praising Sitaare Zameen Par: बॉलीवड के मिस्टर परफेक्शनसिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है. 'सितारे जमीन पर' को अब फिल्म राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने भी सराहा है. 

जावेद अख्तर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'सितारे जमीन पर ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जो रिकॉर्ड छलांग लगाई है, उसके बारे में जानकर बहुत खुशी हुई. कौन कहता है कि अच्छी फिल्मों को दर्शक नहीं पसंद करते. आमिर खान और उनकी टीम को बधाई.'

ट्रोल हो रहे जावेद अख्तरजावेद अख्तर की इस पोस्ट पर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'पेड प्रमोशन करते हुए तनिक भी नहीं हिचकते हैं आपलोग? हद है.' दूसरे शख्स ने लिखा- 'अब आपको क्यों अच्छी लगी ये आप जानो, मगर असलियत में तो ठीक-ठाक ही है.' एक शख्स ने कमेंट किया- 'ग्रेट फैन सर, पूरे सम्मान के साथ कहूं तो ये एक एवरेज फिल्म थी. सिर्फ एक खास मुद्दे को उठाने से कोई फिल्म महान नहीं बन जाती.'

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर वसूला बजट'सितारे जमीन पर' 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. महज 90 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 58.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे जमीन पर' का कुल कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपए हो गया है. यानी वर्ल्डवाइड फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया है.

'सितारे जमीन पर' की स्टार कास्टआमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को आर.एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. इसके अलावा बृजेंद्र काला, और डॉली अहलूवालिया भी फिल्म का हिस्सा हैं. आमिर खान की बहन निखत का भी फिल्म में कैमियो है.