Shehnaaz Gill: बिग बॉस 13 से लोगों के दिलों की जीतने वाली पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) मौजूदा समय में किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. बहुत कम समय ने शहनाज गिल ने सफलताओं के पड़ावों को पार अपना अलग मुकाम बनाया है. यही कारण है कि बहुत जल्द शहनाज आपको बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के निर्देशन में बनी रही फिल्म कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाली है. इस बीच सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का फोटोशूट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


डब्बू रतनानी ने शेयर की शहनाज गिल की तस्वीरें


मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट फोटोग्राफर हैं. या मान लीजिए की अगर डब्बू रतनानी ने किसी एक्ट्रेस और एक्टर का फोटोशूट कर दिया तो उसका करियर चमकना शुरू हो जाता है. यही उदाहरण शहनाज गिल पर भी लागू होता है. दरअसल कुछ समय पहले डब्बू रतनानी ने शहनाज गिल का फोटोशूट किया था. अब जाकर उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीर हैंडल पर शहनाज के इस फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने शहनाज गिल की सुदंरता की तारीफ करते हुए अपनी बात रखी है. इन फोटो में आप खुद देख सकते हैं कि ब्लैक ड्रेस में शहनाज का हॉट लुक वाकई काबिल ए तारीफ है. 






पंजाब की कैटरीना से सलमान की एक्ट्रेस


साल 2019 के बिग बॉस में शहनाज गिल ने बतौर कंटेस्टेट सुपरस्टार सलमान खान के शो में एंट्री ली थी. उस वक्त शहनाज गिल ने अपना परिचय देते हुए बताया था कि लोग उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहते हैं. लेकिन बिग बॉस 13 से बाहर आने बाद शहनाज गिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी खास पहचान बनाई, सलमान खान की सबसे अजीज शहनाज को अब बहुत बड़ा ब्रेक मिला है. जिसके तहत बहुत जल्द शहनाज गिल फिल्मों में भी अपना दमखम दिखाती हुईं नजर आएंगी.


Bhool Bhulaiyaa 2: दूसरे वीकेंड में भी 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई, यहां जानें कुल कलेक्शन


Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर Sanjay Dutt ने जताया दुख, बोले- मैं स्तब्ध हूं...