Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने दूसरे वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. हालांकि पहले के मुकाबले इसके कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्र कर ली है. फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में 30 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''दूसरे वीकेंड में सॉलिड कमाई. आईपीएल फाइनल होने के बावजूद फिल्म ने शनिवार और रविवार को शानदार कमाई की है. इस कमाई को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और 175 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है. वीकेंड की बात करें तो शुक्रवार 6.52 करोड़ रुपए, शनिवार 11.35 करोड़ रुपए और रविवार 12.77 करोड़ रुपए की कमाई के साथ कुल 122.69 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.''

100 करोड़ क्लब में प्रवेश करने के बाद, 'भूल भुलैया 2' के जल्द ही आराम से 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. इस हॉरर ड्रामा के आने वाले दिनों में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के संग्रह को मात देने की उम्मीद है और यह पूर्वी पंजाब और दिल्ली / यूपी सर्किट में 'सूर्यवंशी' के जीवन भर के आंकड़ों को भी पार कर जाएगा. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, 'भूल भुलैया 2' में कियारा आडवाणी और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'भूल भुलैया 2' की सफलता के साथ कार्तिक आर्यन अपने करियर के उच्च स्तर का अनुभव कर रहे हैं. अपने चढ़ाव के दौरान, अभिनेता अपने भरोसेमंद लोगों के समूह में बदल जाता है. 

ये भी पढ़ें:- Ibrahim Ali Khan Debut: सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान की बॉलीवुड में जल्द होगी एंट्री! करण जौहर की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

ये भी पढ़ें:- Laal Singh Chaddha के ट्रेलर की वो पांच बड़ी बातें जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी...