Laal Singh Chaddha: हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir khan) की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चढ्डा (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर बीते रविवार को रिलीज किया जा चुका है. आमिर खान के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस फिल्म में अहम किरदार में मौजूद हैं. लेकिन लाल सिंह चढ्डा के ट्रेलर के बाद अगर सबसे अधिक कोई सुर्खिंया बटोर रहा है, तो वह इस फिल्म में आमिर के बचपन का किरदार निभाने वाला बाल कलाकार अहमद इब्न उमर (Ahmed Ibn Umar) है. 


सोशल मीडिया पर छाया यह नन्हा उस्ताद


गौरतलब है कि लाल सिंह चढ्डा के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी तक 24 घंटों का समय पूरा नहीं हुआ है और इस ट्रेलर को यूट्यूब पर 3 करोड़ लोगों ने देख लिया है. साथ ही लाल सिंह चढ्डा का यह ऑफिशियल ट्रेलर ट्रेडिंग में भी चल रहा है. इस ट्रेलर में दिखाए गए छोटे आमिर के रोल को करने वाले अहमद इब्न उमर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. सुंदर चेहरा और खूबसूरत आखों वाले अहमद ने इस फिल्म में एक विकलांग बच्चे का किरदार अदा किया है. जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से साफ बता चल रहा है. अहमद इब्न उमर जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के रहने वाले हैं. मजह 10 साल की उम्र में बड़े पर्दे पर आमिर खान के रोल को निभाने की चुनौती अहमद ने बेखूबी पार की है. 


https://youtu.be/R6savS7m0Fg


लाल सिंह चढ्डा से पहले इस फिल्म में कर चुके हैं


मालूम हो कि अहमद इब्न उमर के लिए यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने किसी बॉलीवुड फिल्म में काम किया है. इससे पहले साल 2019 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक में उमर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं. फिल्म नोटबुक में इन्होंने ने युवा कैप्टन कबीर कौल की भूमिका को बड़े पर्दे पर निभाया था. फिल्म लाल सिंह चढ्डा में एक छोटे सरदार के रूप में अहमद इब्न उमर काफी बेहतरीन दिख रहे हैं. ऐसे में आमिर की इस फिल्म का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आमिर यह मोस्ट अवेडेट फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 


Laal Singh Chaddha के ट्रेलर की वो पांच बड़ी बातें जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी...


Aamir Khan Sister Debut: टीवी शो में काम करेंगी आमिर खान की बहन निखत खान, इस सीरियल से करने जा रहीं डेब्यू