Sanjay Dutt On Sidhu Moosewala Death : पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद फिल्म, संगीत  की टीवी जगत की हस्तियों ने शोक प्रकट किया है. रविवार  को पंजाब के मानसा जिले में कुछ हमलावरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. मूसेवाला की मौत पर हर कोई सदमे में है.  नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत पर अब दुख जताया है.


बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सिद्धू मूसेवाला को लेकर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- #SidhuMoosewala के बारे में सुनकर स्तब्ध हो गया हूं. एक महान प्रतिभा बहुत जल्द चला गया. वाहेगुरु उनके परिवार और प्रियजनों को इस दुखद समय में शक्ति प्रदान करें. RIP..


संजय दत्त के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सिद्धू मूसेवाला को लेकर दुख जताया है, वहीं बॉलीवुड सिंगर मीका सिंहे ने मूसेवाला के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिोखा है 'मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है. सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय... उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था... सिद्धू मूसेवाला पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.






खबऱ है किकि सिद्धू मुसेवाला का पोस्टमार्टम पांच सदस्यों का बोर्ड करेगा. बोर्ड में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज और राजिंद्र मेडिकल कॉलेज पटियाला से एक एक फोरेंसिक एक्सपर्ट रहेंगे. इसके अलावा तीन डॉक्टर्स बोर्ड में होंगे.अभी पोस्टमार्टम शुरू नहीं हुआ है. परिवार से पोस्टमार्टम को लेकर बातचीत चल रही है.


Sidhu Moose Wala Murder: किसान आंदोलन के समर्थन में थे सिद्धू मोसेवाला, पंजाब से टीकरी बॉर्डर तक किया विरोध


Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के पिता का पत्र में छलका दर्द, कहा- उसकी मां पूछ रही है कहा हैं मेरा बेटा