Laal Singh Chaddha Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) का ट्रेलर 29 मई को जारी कर दिया गया है. आमिर की ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में है. लोगों को बड़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार था. ऐसे में ट्रेलर भी रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' उनकी जिंदगी की सबसे खास फिल्मों में से एक है, और ये फिल्म खास क्यों है इसकी एक झलक आपको ट्रेलर में ही नज़र आ जाएगी. चलिए हम आपको बताते हैं 'लाल सिंह चड्ढा' की ट्रेलर की ही वो 5 खूबियां जो ये बताने के लिए काफी हैं कि फिल्म कितनी खास होगी...
आम आदमी की खास कहानी ट्रेलर में आप देखेंगे कि ये कहानी एक आम से बच्चे की है जो बचपन से ही दिव्यांग है. बच्चे के दोनों पैरो में रॉड लगी है जिसके सहारे वो चलता है. अब जैसा कि आमतौर पर असल जिंदगी में भी होता है कि इस तरह के बच्चे और लोगों को शारीरिक के साथ-साथ समाज में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वैसा ही कुछ फिल्म में भी दिखाया गया है. लेकिन खास बात इसमें ये है कि बच्चे की मां यानी मोना सिंह जो आमिर खान की मां बनी हैं, उन्हें कहीं भी कमज़ोर नहीं पड़ने देतीं.
आमिर खान का लुक आमिर ख़ान अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में आमिर ने अपने लुक से साथ भरपूर एक्सपेरिमेंट किया है. कहीं वो पगड़ी में दिखे हैं तो कहीं जवान के तौर पर जंग लड़ते हुए.
करीना कपूर-आमिर खान की जोड़ीकरीना कपूर और आमिर ख़ान की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नज़र आने वाली है. दोनों स्टार्स पहले भी 'थ्री इडियट्स', 'तलाश' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. थ्री इडियट्स में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था. आपको 'लाल सिंह चड्ढा' में भी दोनों के बीच एक प्यारी सी कैमिस्ट्री नज़र आएगी.
कॉमेडी और ट्रेजिडी का मिक्सअपट्रेलर देखकर मालूम होता है फिल्म में कॉमेडी का तड़का है, तो ट्रेजिडी भी. ट्रेलर में ऐसे कई भावुक सीन्स हैं जिन्हें देखकर आप इनके पीछे की कहानी जरूर जानना चाहेंगे.
फिल्म में छुपी मोटिवेशनल कहानीआमिर खान अक्सर ऐसी फिल्म करते हैं जिसके पीछे कोई ना कोई मोटिवेशनल कहानी छुपी होती है. लाल सिंह चड्ढा की कहानी भी कुछ ऐसी ही मालूम पड़ती है. जिसमें एक दिव्यांग अपनी मेहनत के दम पर बड़ी सी बड़ी मुश्किल पार करता दिख रहा है.