हिंदी सिनेमा के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले निर्माता-निर्देशक और अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में हर कोई जानता है. ‘थ्री इडियट्स’ (3 Idiots) में एक छात्र का किरदार निभाकर लोगों को प्रेरित करना हो या फिर ‘पीके’ (PK) में एलियन का रोल प्ले करके लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाना हो, आमिर अपने हर किरदार से लोगों को इंप्रेस करते हैं.


लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आमिर खान की बहन निखत खान (Nikhat Khan) अपने भाई से एक्टिंग की समझ में एक कदम आगे हैं. पर्दे के पीछे निखत खान ने कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है, जिसमें ‘लगान’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘तुम मेरे हो’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हालांकि, अब वह टीवी की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.


जी हां, सही पढ़ा आपने! ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 59 साल की निखत खान डिज्नी प्लस हॉटस्टार शो ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ (Banni Chow Home Delivery) के साथ टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. फेमस टीवी प्रोड्यूसर शशि मित्तल के इस शो में उल्का गुप्ता और प्रवीश मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि निखत सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगी. उनके अलावा राजेंद्र चावला, हर्ष वशिष्ठ, विशाल पुरी, पार्वती सहगल, आयुष आनंद, पूजा सिंह जैसे सितारे भी दिखाई देंगे.


बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ शो वास्तव में ‘खुकुमोनी होम डिलीवरी’ (Khukumoni Home Delivery) का हिंदी रूपांतरण है, जो बंगाली चैनल स्टार जलसा में लोगों का मनोरंजन करता था. इसकी कहानी एक अनाथ लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो कमाई के लिए घर-घर खाना पहुंचाती है.


अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि, निखत खान टीवी में डेब्यू करने से पहले कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इसमें ‘मिशन मंगल’, ‘सांड की आंख’, ‘ताण्हाजी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें


Watch: IPL सेरेमनी में ‘KGF’ के रॉकी भाई बने रणवीर सिंह, अपने इस अंदाज़ से सबको चौंकाया


Sidhu Moose Wala Murder: किसान आंदोलन के समर्थन में थे सिद्धू मोसेवाला, पंजाब से टीकरी बॉर्डर तक किया विरोध