Saif Ali Khan Amrita Singh: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आज हम आपको सैफ और अमृता की लाइफ से जुड़ी ऐसी ही एक बात बताने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी कई मायनों में ख़ास थी. असल में शादी के समय अमृता जहां इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. साथ ही सैफ उम्र में अमृता सिंह से 12 साल छोटे भी थे. बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में यह जोड़ी एक-दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गई थी. अमृता से दूर होने के बाद सैफ की लाइफ में करीना कपूर की एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.
कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद सैफ और करीना ने 2012 में शादी कर ली थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि करीना से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने अपनी वाइफ रहीं अमृता सिंह को एक लैटर लिखा था ? जी हां, सैफ ने करीना से शादी करने से ठीक पहले अमृता के नाम एक लैटर लिखा था.
Sidhu Moose Wala: कौन थे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला? जिनकी दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी गई हत्या