Abhishek Bachchan with Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने धूम, दसवीं, धूम 2, गुरु, बंटी और बबली, रावण, कभी अलविदा ना कहना, रन जैसी हिट और सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड के नाम की हैं. उनकी फिल्म घूमर हाल ही में रिलीज हुई है, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है. इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी अभिषेक ने हाल ही में अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उनकी पत्नी उनके गुस्से को कंट्रोल करती हैं और उन्हें जिंदगी के कई जरूरी काम याद दिलाती हैं.


अभिषेक का गुस्सा कंट्रोल करने के लिए क्या करती हैं ऐश
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक राज शामानी के साथ हुई एक पॉडकास्ट बातचीत में बताया कि कैसे उनकी पत्नी ऐश उनकी लाइफ में उन्हें जरूरी चीजें याद दिलाती हैं. उन्होंने कहा, 'जब आप वापस आते हैं तो किसी भी बात को लेकर इरिटेट हो सकते हैं. अगर आप मुंबई में हैं तो ट्रैफिक से परेशान रहते हैं. जिसके बाद कभी-कभी वो (ऐश्वर्या) मुझे समझाती हैं कि तुम किस बात के लिए इतना गुस्सा कर रहे हो? शांत हो जाओ. क्या आपको पता है कि आप घर आ गए हैं और आपका एक शांत और खुशहाल परिवार है.'






कोविड के दौरान ऐश ने पति अभिषेक को दी थी ये सलाह
अभिषेक बच्चन ने इसी बातचीत में आगे बताया, 'मुझे याद है एक बार उसने मुझसे कहा था और इस बात ने मुझे सचमुच प्रभावित किया था. मेरे पापा, मैं, मेरी वाइफ और मेरी बेटी सभी एक समय पर हॉस्पिटल में थे. धीरे-धीरे हमें छुट्टी मिल गई थी और उनमें सिर्फ मैं ही था जो आखिरी बार घर आया था. मैं लगभग एक महीने तक अस्पताल में था और जब मैं घर वापस आया तो उसने कहा कि आप जानते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं, कि हम सब अब भी यहां साथ हैं. ऐसे बहुत से परिवार हैं जो कोविड से तबाह हो गए हैं और सबसे ज़रूरी बात ये है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं.'


यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया के साथ रिलेशनशिप पर मिल रही लाइमलाइट से खुश नहीं हैं Vijay Varma, बोले- 'मैं कोशिश कर रहा....'