Vijay Varma On Limelight: जब से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की है, तभी से सभी की निगाहें इस लव बर्ड्स पर हैं. दोनों जहां भी साथ में स्पॉट होते हैं चर्चाओं में आ जाते हैं. हालांकि अपने रिलेशनशिप को मिल रही लाइमलाइट विजय वर्मा को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. हाल ही में डार्लिंग एक्टर ने इस बात का खुलासा किया और बताया कि अब प्रोफेशनल से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ में जिस तरह लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ा है उसे लेकर वो कंफर्टेबल नहीं हैं.

विजय को हमेशा से है अकेले घूमने की आदतविजय वर्मा ने इस रिलेशनशिप को मिल रही लाइमलाइट के बारे में बात करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में कहा, 'सबसे पहले ये मेरे लिए खबर है कि हम सबसे डिमांडिंग कपल्स में से एक हैं. ये बहुत अच्छा है, लेकिन ये जब पहली बार हुआ तो मैं इसका आदी नहीं था. मुझे अकेले घूमने की बहुत आदत थी. हम एक साथ बाहर जाते हैं और हमें बहुत लाइमलाइट मिलती है.'

लाइमलाइट की आदत डाल रहे हैं विजयविजय वर्मा ने बताया कि उन्हें लाइमलाइट की आदत नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए पूरी तरह कंफर्टेबल नहीं हूं, लेकिन मैं इसकी आदत डालने की कोशिश कर रहा हूं.'

तमन्ना ने की थी रिलेशनशिप की पुष्टिबता दें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की रिलेशनशिप की खबरें तब से सुर्खियों में आईं जब इस कपल को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान गोवा में किस करते हुए स्पॉट किया गया था. जिसके बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. दोनों ने वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरिज 2' में भी काम किया. इसी दौरान इस कपल की नजदीकियां बढ़ीं. जून में तमन्ना भाटिया ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में खुद इस बात को कबूल किया था और बताया था कि उन्हें विजय वर्मा के साथ रहना काफी अच्छा लगता है.

यह भी पढ़ें: दोस्ती की मिसाल बनें Mika Singh, बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट किए करोड़ों के दो फ्लैट