Sambhavna Seth viral video from Dubai: छोटे पर्दे और भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम संभावना सेठ इन दिनों फिल्मी नगरी से दूर सोशल मीडिया के जरिए फैन से जुड़ी नजर आती हैं. संभावना सेठ लंबे वक्त से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस से अपनी डेली लाइफ अपडेट शेयर करती दिखती हैं. हाल ही में संभावना सेठ अपना बर्थडे वीक इंजॉय करने के लिए दुबई गई थीं. दुबई से हर दूसरे दिन संभावना सेठ की कोई ना कोई नई वीडियो वायरल होती नजर आ रही है. दुबई में छुट्टियां मनाती संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की एक और वीडियो खूब वायरल हुई जिसमें वह जंगल सफारी करते हुए पठान को याद कर बैठी. एक्ट्रेस ने पठान (Pathaan) की याद में क्या बोला यह बताते हैं आपको.


संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी ने जंगल सफारी की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें यह दोनों डेजर्ट बाइक पर सवारी करते नजर आ रहे हैं. एक दूसरे को रेस में कड़ी टक्कर देते हुए दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए संभावना सेठ ने पठान का टीजर बैकग्राउंड में बजाया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि पठान जिंदा है... वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि पठान और पठाइन दोनों जिंदा है.






संभावना सेठ की वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. दुबई की कड़ी धूप में जंगल सफारी करते हुए संभावना  सेठ के चेहरे पर काफी एक्साइटमेंट दिख रही है. उन्होंने बा टीशर्ट के साथ रेड एंड वाइट चेक स्कार्फ पहना हुआ है. इसी के साथ संभावना सेठ ने दुबई से कई और वीडियोस शेयर किए हैं. जहां पर वह जिंदगी में नए-नए एक्सपीरियंस कर अपने हर ख्वाब को पूरा कर रही हैं.


 


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की सुसाइड से अंकित गुप्ता को लगा शॉक, डिप्रेशन पर बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट ने कही ये बात