Ankit Gupta On Tunisha Sharma: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम अंकिता गुप्ता हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के शो से बाहर आए हैं. ऐसे में अंकित गुप्ता ने टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के निधन पर शोक जताया है. साथ ही टीवी सीरियल 'अली बाबा-दास्तान ए काबुल' एक्ट्रेस की सुसाइड की खबर सुनकर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) काफी हैरान हैं. इस बीच अंकित ने तुनिषा के देहांत के साथ-साथ डिप्रेशन को लेकर बड़ी बात कही है. 


तुनिषा की मौत से हैरान हैं अंकित


छोटे पर्दे के बहुचर्चित शो बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता हाल ही में पैपराजी और मीडिया के सामने स्पॉट हुए. ऐसे में मीडिया इंटरव्यू के दौरान अंकित गुप्ता से टीवी अदाकारा तुनिषा शर्मा की सुसाइड को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर अंकित ने जवाब देता हुए कहा कि- 'ये बहुत हैरान करने वाला है एक लड़की जो महज 20 साल की थी और उसने सुसाइड कर ली है. डिप्रेशन के दौर से मैं भी निकला हूं.


मैं समझ सकता है कि वो एक पल होता है, अगर उस मूमेंट में आप किसी से बात कर पाओ या उस पल में कोई आपको समझा पाए, बस वो एक मूमेंट पास हो जाए तो अब अपनी लाइफ का इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकते. मेरे हिसाब से आपकी लाइफ में सबसे पहली प्राथमिकता आपके माता-पिता होने चाहिए. किसी एक चीज के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर नहीं लगाना चाहिए. अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें.' 


सेट पर तुनिषा ने की सुसाइड


बीते 24 दिसंबर शनिवार को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सीरियल के सेट पर सुसाइड कर ली थी. मेकअपरूम में एक्ट्रेस का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को हिरासत में लिया है. शीजान पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है. हालांकि इस मामले की अभी पुलिस पूरी जांच पड़ताल कर रही है.


यह भी पढ़ें- तुनिषा ने 24 दिसंबर से पहले भी सुसाइड की कोशिश... मां-बाप को दी थी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर