Bhojpuri Actress Relationship Status: फिल्मी नगरी में कोई भी रिश्ता गारंटी के साथ नहीं जुड़ता. फिल्मी सितारों की जिंदगी में कब कौन आ जाए और कब कौन चला जाए इसका अंदाजा लगाना तो उनके लिए भी काफी मुश्किल है. एक वक्त पर प्यार के कसीदे पढ़ने वाले कुछ स्टार्स कब एक दूसरे से अलग हो जाते हैं इसकी वजह जान पाना दर्शकों के लिए हमेशा से ही नामुमकिन रहा है. 


आज हम बात करने जा रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों की जिन्होंने प्यार भी किया, शादी भी रचाई लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया. आज हम इन अभिनेत्रियों के रिलेशनशिप स्टेटस से पर्दा उठाएंगे.


अंजना सिंह (Anjana Singh)
अंजना सिंह और यश कुमार की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी. लेकिन यश कुमार की जिंदगी में निधि झा की एंट्री होने के बाद अंजना सिंह के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. अंजना सिंह और यश कुमार ने एक दूसरे को तलाक देते हुए अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की ठान ली. जहां उनके एक्स हसबैंड यश कुमार ने निधि झा से शादी रचा ली तो वहीं अंजना सिंह इन दिनों सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही हैं.






रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
टीवी और भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई भी नंदीश संधू से से तलाक के बाद अपनी जिंदगी खुशहाली से जी रही हैं. बीच में रश्मि देसाई का दिल उनके खास दोस्त अरहान खान से जुड़ा भी था लेकिन उस शख्स की बेवफाई ने फिर एक बार रश्मि देसाई का दिल तोड़ दिया. एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल लाइफ जी रही हैं.






श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
श्वेता तिवारी की जिंदगी हमेशा खुली किताब की तरह रही है. प्यार के मामले में श्वेता काफी अनलकी साबित हुई हैं. श्वेता तिवारी को जिंदगी में प्यार तो कई दफा हुआ लेकिन हर बार उनको रिश्ते में ठोकर खानी पड़ी है. दो शादी टूटने का दर्द श्वेता तिवारी के दिल में अब भी है. एक्ट्रेस इन दिनों अपना सारा ध्यान अपने परिवार और काम पर लगाते हुए अपनी जिंदगी के इस मोड़ पर काफी खुश हैं.






यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की सुसाइड से अंकित गुप्ता को लगा शॉक, डिप्रेशन पर बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट ने कही ये बात