उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सारी निगाहें चुनाव नतीजों पर हैं. आज वोटों की गिनती हो रही है और कुछ ही समय में नतीजे सामने आ जाएंगे. सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र यूपी बना हुआ है. कुछ उम्मीदवारों पर खास नजर है. इनमें कुछ ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने विदेश से पढ़ाई की है और अब चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों के बारे में...


मनीष सिंह
कांग्रेस पार्टी ने डॉ मनीष सिंह को रायबरेली सदर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने स्कॉटलैंड से मास्टर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई की है. मनीष सिंह ने भारत और विदेश में कई नामी अस्पतालों में काम किया है. साल 2004 में मनीष सिंह ने रायबरेली में सिमहैन्स हॉस्पिटल की नींव रखी थी, जिसका उद्घाटन सोनिया गांधी ने किया था. इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने की ठानी है और रायबरेली सदर सीट से चुनाव लड़ा है.


प्रतीक पांडेय
प्रतीक पांडेय बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याक्षी हैं. पार्टी ने उन्हें अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा से टिकट दिया है. प्रतीक पांडेय ने पुणे से बीबीए और एलएलबी की पढ़ाई की. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री हासिल की. अब पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए चुनावी मैदान में हैं.


रूपाली दीक्षित
रूपाली दीक्षित ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा है. वह आगरा के जेल में बंद बाहुबली रहे अशोक दीक्षित की बेटी हैं. रूपाली ने लंदन में एमबीए की पढ़ाई की है. एमबीए करने के बाद दुबई की मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी की. लेकिन अब वह फतेहाबाद की सियासी जमीन पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं.


कुणाल यादव
कुणाल यादव बदायूं की सहसवान सीट से अपने पिता की पार्टी राष्ट्रीय परिवर्तन दल के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाहुबली और चर्चित नेता डीपी यादव के बेटे हैं. उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई की है. लंदन से पढ़ाई करके वह भारत आ गए और अपने पिता का व्यापार संभालने लगे. अब 2022 में उन्होंने अपने पिता की सियासत आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव लड़ा है.


मनीषा अहलावत
मेरठ कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार मनीषा अहलावत भी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. आरएलडी-समाजवादी पार्टी गठबंधन ने उन्हें अपना प्रत्याक्षी बनाया है. मनीषा अहलावत ने मेरठ स्थित सीसीएस यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की. इसके बाद अमेरिका में अटलांटा की जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की. मनीषा अहलावत अपने पिता चंद्रवीर सिंह की राजनीतिक विरासत संभाल रही हैं, जो सरधना के पूर्व विधायक हैं.


ये भी पढ़ें-
Election Result 2022 Live: यूपी-उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के जनादेश, यहां पढ़िए चुनावी नतीजे


UP Election Result 2022: यूपी चुनाव के बड़े चेहरे कौन-कौन से हैं, दांव पर लगी है योगी-अखिलेश समेत इन नेताओं की किस्मत