UP Election Result 2022: देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. पूरा देश यूपी के चुनावी नतीजों पर टिक टिकी लगाए बैठा है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इन दिग्गजों में सबसे बड़ा नाम बीजेपी के सीएम उम्मीदवार और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं और ये उनका पहला विधानसभा चुनाव है. इसके बाद दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं, जो करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. बड़ी बात यह है कि योगी की तरह अखिलेश का भी यह पहला विधानसभा चुनाव है. ऐसे में अब सूबे में सत्ता की कुर्सी की लड़ाई बेहद दिलचस्प है. जानिए सीएम योगी और अखिलेश के अलावा और कौन-कौनसे बड़े चेहरे हैं, जिनकी किस्मत दांव पर लगी हुई है.

योगी कैबिनेट की किस्मत भी दांव पर

योगी कैबिनेट के 17 मंत्री इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वाले सात मंत्री चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह 21 राज्यमंत्रियों में से 20 मंत्रियों की किस्मत का फैसला कल होगा. यानी 51 मंत्रियों में से 42 चुनावी मैदान में हैं. जबकि 6 विधान परिषद के सदस्य होने के कारण चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. तीन मंत्रियों का टिकट काटा गया है और दो की सीट बदली गई है.

गोरखपुर सीट बनी 'हॉट सीट'

पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर की शहरी सीट से चुनाव मैदान में है. बड़ी बात यह है कि सीएम योगी के खिलाफ खुद आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने सुभावती शुक्ला और बहुजन समाज पार्टी ने ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस की ओर से डॉ. चेतना पांडेय ताल ठोंक रही हैं.

योगी कैबिनेट के बड़े चेहरे

  • मथुरा से श्रीकांत शर्मा
  • गाजियाबाद से अतुल गर्ग
  • थाना भवन से सुरेश राणा
  • हस्तिनापुर से दिनेश खटीक
  • आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य
  • नोएडा से पंकज सिंह
  • कैराना से मृगांका सिंह
  • मंत्री शाहजहांपुर से सुरेश कुमार खन्ना
  • कानपुर की महराजपुर सीट से सतीश महाना
  • सिराथू सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

अन्य बड़े चेहरे

  • फाजिल नगर से स्वामी प्रसाद मौर्य
  • तमकुही राज से अजय कुमार लल्लू 
  • नकुड़ सीट से धर्म सिंह सैनी
  • रामपुर से आजम खान
  • रामपुर की स्वार सीट से अब्दुल्ला आजम
  • जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव
  • फर्रखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद
  • देवरिया से शलभ मणि त्रिपाठी
  • बलिया नगर से दयाशंकर सिंह

अखिलेश-शिवपाल पर सबकी नज़रें

बता दें कि इस बार सभी की निगाह सपा का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी पर है. यहां की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव के मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने केन्द्र सरकार में मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को उतारा था. बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के निजी सुरक्षा गार्ड थे और मुलायम सिंह यादव ने उनको साइकिल के चुनाव चिन्ह पर लोकसभा तक भेजा था. इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव सपा के सिंबल पर इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Election Results 2022: सरकार बनाने के लिए यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में कितनी सीटें चाहिए, जानिए सबकुछ

UP Election Result 2022: EVM पर अखिलेश यादव के आरोपों के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें क्या है इसकी सच्चाई