पटनाः यूपी चुनाव (UP Election 2022) के परिणाम के बाद बिहार की राजनीति में भी बदलाव हो सकता है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने यह बात कही है. वे बुधवार को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव का परिणाम पहले से ही घोषित है. यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन रही है. जो लोग ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाते हैं उससे यह साबित होता है कि वह हार रहे हैं. 


जीतन राम मांझी ने कहा कि ये हम मानते हैं कि पहले सीट 300 से ऊपर थी. इस बार सीट कम आएगी लेकिन इतनी सीट आएगी कि आसानी से वहां मोदी की सरकार बनेगी. एक सवाल पर कि क्या यूपी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और बिहार सरकार में मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी का खाता खुलेगा इसपर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में अदर्स की तीन सीटें हैं देखिए क्या होता है. 


यह भी पढ़ें- Motihari News: दो देवर के साथ मोतिहारी में पकड़ी गई भाभी, गिरफ्तार करने के बाद खुद ही 'फंसी' बिहार पुलिस, जानें पूरा मामला


बिहार में कुछ न कुछ होगाः जीतन राम मांझी 
तेजस्वी यादव के एक बयान पर कि आरजेडी का कहना है कि आज कोई और लड्डू खा रहा है और कल कोई और खाएगा. इसपर जीतन राम मांझी ने कहा कि वे लोग अपनी बात बोलते हैं लेकिन ये जान रहा हूं कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. मांझी ने कहा कि यूपी चुनाव के परिणाम के बाद बिहार में जरूर कुछ न कुछ होगा. 


यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में दीवार गिरने से एक महिला और दो बच्चों की दबकर मौत, एक ही परिवार के हैं सभी, खेलने के दौरान हादसा