Election Result 2022 Live: यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, गोवा और मणिपुर में भी सरकार तय, पंजाब में AAP की आंधी

Assembly Election 2022 Results Vote Counting Live: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में ज़ोरदार प्रदर्शन किया है. यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है.

ABP Live Last Updated: 10 Mar 2022 10:22 PM
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान

चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "बीजेपी ने जो सफलता हासिल की है, वह पीएम मोदी के नेतृत्व में इन राज्यों में किए गए कामों की वजह से है. इस जीत से लोगों ने उस काम को अपना समर्थन दिया है. हम इन राज्यों और देश के विकास के लिए काम करेंगे."

मणिपुर में विधानसभा के लिए सबसे अधिक 5 महिलाएं चुनी गईं

मणिपुर विधानसभा के लिए 2022 के चुनावों में पांच महिलाएं चुनी गई हैं, जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है, जहां 10,57,336 महिला मतदाताओं (52 फीसदी) ने पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,90,833 में से को पार कर लिया है. एसएस ओलिश (चंदेल), पूर्व मंत्री नेमचा किपगेन (कांगपोकपी), सगोलशेम केबी देवी (नौरिया पखांगलक्पा), सभी बीजेपी, और इरेंगबाम नलिनी देवी (ओइनम सीट) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की पुखरामबम सुमति देवी ने अपनी सीटों पर जीत हासिल की.

यूपी चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों ने कांग्रेस और बसपा को पछाड़ा

बीजेपी के सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पछाड़ दिया है. अपना दल (सोनेलाल) को  12 सीट और निषाद पार्टी को 6 सीट मिली हैं. वहीं कांग्रेस को दो और बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली है.

यूपी चुनाव का अंतिम परिणाम हुआ घोषित

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने देर रात राज्य की 403 सीटों में 402 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं बीजेपी ने अकेले 255 सीटों पर जीत दर्ज की. अखिलेश यादव की सपा को 111 सीटों पर जीत मिली.

पीएम मोदी ने पंजाब में जीत के लिए आप को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के लिए बधाई दी और पार्टी को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सिलसिलेवार ट्वीटों में पीएम मोदी ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आप को पंजाब जीतने के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री ने आप को पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा, "मैं आप को पंजाब चुनाव में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं."

अयोध्या में बीजेपी ने एक बार फिर लहराया परचम

राम मंदिर आंदोलन का केंद्र रही अयोध्या के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर परचम लहराया है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक, अयोध्या सीट से बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के तेज नारायण उर्फ पवन पांडे को 19,990 वोटों से पराजित करके यह सीट बरकरार रखी. बीजेपी की राजनीति का केंद्र रही अयोध्या का विधानसभा चुनाव उसके लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न था. 

अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने 12 सीटें जीतीं, मां कृष्णा पटेल हारीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मां-बेटी (कृष्णा पटेल-अनुप्रिया पटेल) की अगुवाई वाले अपना दल के दोनों घटकों ने किस्मत आजमाई. हालांकि, अनुप्रिया के नेतृत्व वाले अपना दल (सोनेलाल) ने 12 सीटें जीत लीं जबकि दूसरे धड़े का नेतृत्व करने वाली उनकी मां कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ में हार गईं.

सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा छह सीटों पर जीती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन में शामिल पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) छह सीटों पर जीत गई. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर जिले की जहूराबाद और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सीट से चुनाव जीत गए हैं. इसके अलावा, सुभासपा के चार अन्य उम्मीदवारों को भी जीत मिली है. समाजवादी पार्टी के गठबंधन से सुभासपा राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में थी.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत उत्तर प्रदेश सरकार के 10 मंत्री चुनाव हारे

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत राज्य के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. केशव प्रसाद मौर्य के अलावा गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज्‍य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, ग्राम्‍य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, राज्‍य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, राज्‍य मंत्री आनन्‍द स्‍वरूप शुक्‍ला, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, मंत्री रणवेन्द्र सिंह और शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को हार मिली.

प्रयागराज की 12 में से आठ सीटों पर बीजेपी गठबंधन का कब्जा

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों में से आठ सीटों पर बीजेपी और इसके सहयोगी दलों के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. इनमें मौजूदा सरकार में मंत्री और शहर पश्चिमी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह और शहर दक्षिणी से नंद गोपाल गुप्ता शामिल हैं.

अपर्णा यादव ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बधाई दी

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. इस दौरान अपर्णा यादव के साथ उनकी बेटी भी थी.





चुनावी नतीजों पर आदित्य ठाकरे का बयान

शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, "पांच राज्यों में जिन पार्टियों ने सफलतापूर्वक सरकार बनाई हैं, मैं उनका अभिनंदन करना चाहता हूं. उम्मीद है कि जो भी उन्होंने वचन दिए हैं, उसपर वे खड़े उतरेंगे. गोवा और उत्तर प्रदेश में हमारी जो यूनिट है, हम उन्हें मज़बूत करेंगे." उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में आप देखेंगे कि गोवा और उत्तर प्रदेश में भी हमारा प्रभाव अच्छा होगा.

UP Election 2022: नतीजों पर क्या बोले जयंत चौधरी?

आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूपी के नतीजों पर कहा, "जनता के मत का सम्मान करता हूं. जीतने वाले सभी विधायकों को बधाई. उम्मीद है वे जनता के विश्वास के अनुरूप कार्य करेंगे. कार्यकर्ताओं ने महनत की है, और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा.

केशव मौर्य की हार

सिराथू विधानसभा सीट पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या हार गए हैं. उन्हें समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने 7 हज़ार 337 वोटों से हरा दिया है.

कौशांबी में बवाल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में नवीन मंडी में काउंटिंग सेंटर पर लोगों ने पुलिस बल पर पथराव किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया, "कौशांबी में तीन विधानसभाओं की मतगणना रखी गई थी. विजेताओं को जीत के पत्र दिए जा रहे थे. काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई थी. एक गेट पर कुछ लोगों ने पथराव किया."

UP Election 2022: केशव मौर्य ने खुद की हार पर क्या कहा?

UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा सीट पर अपनी हार को लेकर ट्वीट कर कहा, "सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं, एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं, जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं."





यूपी में किसे कितनी सीटें?

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार रात 9:35 बजे तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खाते में 220 सीटें जा चुकी हैं. फिलहाल बीजेपी 35 और सीटों पर आगे चल रही है. यहां दूसरे स्थान पर सपा है, जिसे 79 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 32 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. तीसरे नंबर पर यूपी में अपना दल रही है, जिसे 9 सीटों पर जीत मिली है और 3 सीटों पर आगे चल रही है. आठ सीटें आरएलडी ने जीती हैं. निरबल इंडियन शोषित हमारा आम दल पार्टी ने पांच सीटें जीत ली है और एक सीट पर आगे चल रही है. सुहेलदेव समाज पार्टी ने 3 सीटें जीती हैं और तीन पर आगे चल रही है. जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी ने दो सीटें जीती हैं. इसके अलावा दो सीटें कांग्रेस के खाते में गई है. बीएसपी फिलहाल एक सीट पर आगे चल रही है.



उत्तराखंड में किसे कितनी सीटें?

उत्तराखंड में भी बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. यहां की 70 सीटों में से बीजेपी ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस महज़ 17 सीटे जीती है और 2 पर फिलहाल आगे चल रही है. बीएसपी ने यहां एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो सीटें जीती हैं.

पंजाब में किसे कितनी सीटें?

पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. आप ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. सत्तारूढ़ कांग्रेस सिर्फ 18 सीटें ही जीत पाई है. इसके अलावा यहां बीएसपी एक, बीजेपी दो और अकाली दल ने तीन सीटें हासिल की हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार भी जीता है.

मणिपुर में किसे कितनी सीटें?

मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. बीजेपी को 32 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा 3 निर्दलीय उम्मीदवार, कांग्रेस के 5 उम्मीदवार, जेडीयू के 6 उम्मीदवार, कुकी पीपल्स अलायंस के 2 उम्मीदवार, नागा पीपल्स फ्रंट के 5 उम्मीदवार और नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के 6 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इसके अलावा एनपीपी फिलहाल एक सीट पर आगे चल रही है.

Manipur Election Result 2022: मणिपुर में जेडीयू को 6 सीटें

Manipur Election Result 2022:नीतीश कुमार ने कहा "मणिपुर विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर जदयू की शानदार जीत के लिए मणिपुर की जनता को बधाई एवं उनका हार्दिक अभिनंदन. उनका हृदय से आभार कि उन्होंने जद(यू) को सेवा का अवसर दिया। जदयू के विजयी उम्मीदवारों, समर्पित कार्यकर्ताओं को भी बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. विजयी उम्मीदवार पूरी लगन एवं मेहनत से मणिपुर की जनता की सेवा करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है."

UP Election 2022: सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को दी बधाई

UP Election 2022: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चार राज्यों में जीत मिलने पर बीजेपी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं. इन प्रदेशों की जनता ने प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी पर विश्वास प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी को पुनः मौका दिया है."





मणिपुर CM एन बीरेन सिंह क्या बोले?

मणिपुर CM एन बीरेन सिंह ने कहा, "मैं भाजपा को फिर से बहुमत मिलने के लिए मणिपुर की जनता का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. साथ ही पार्टी के जो सबसे बड़े नेता हैं जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य का भी शुक्रिया करता हूं. उनके मार्गदर्शन से हमें बहुमत मिली है."

कल दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक

कल दिल्ली में यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. यूपी चुनाव नतीजों को लेकर दिल्ली में बैठक की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल बैठक में शामिल होंगे.

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

पीएम मोदी ने कहा, "इस वैश्विक संदर्भ में, इन कठिनाइयों के बीच इस बार के बजट पर नजर डालें तो एक विश्वास पैदा होता है कि देश आत्मनिर्भर भारत अभियान के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. इस भावना को इस बार के बजट से और ऊर्जा मिली है." उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के हमारे प्रयासों की दुनिया प्रशंसा कर रही है लेकिन इस पवित्र कार्य पर, भारत की वैक्सीन पर सवाल उठाए गए. दुर्भाग्य की बात है कि जब यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र, भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, तब भी देश का मनोबल तोड़ने की बातें हो रहीं थीं.

गोवा में किसे कितनी सीटें?

गोवा चुनाव में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक ने 2-2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं.

Punjab Election 2022: पीएम ने पंजाब का किया ज़िक्र

Punjab Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सीमावर्ती राज्य होने के नाते, पंजाब को अलगाववादी राजनीति से सतर्क रखने के कार्य को भाजपा का कार्यकर्ता जान की बाजी लगाकर भी करता रहेगा. आने वाले 5 सालों में भाजपा का हर कार्यकर्ता वहां इस दायित्व को जोर शोर से निभाने वाले है, ये विश्वास मैं आज पंजाब की जनता को देना चाहता हूं."

पंजाब को लेकर पीएम ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज पंजाब के बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी विशेष प्रशंसा करूंगा. उन्होंने कहा, "उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार पार्टी का झंडा बुलंद किया है, वो आने वाले समय में पंजाब में भाजपा की और देश की मजबूती को एक अहम स्थान के रूप में विकसित करेंगे.

पीएम का 'पॉलिटिकल ज्ञानियों' पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए."

Election Result 2022: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Election Result 2022: पीएम मोदी ने कहा, "भारत की माताएं बेटियां निरंतर बीजेपी पर विश्वास कर रही हैं. उनको पहली बार विश्वास मिला है कि सरकार उनकी छोटी से छोटी ज़रूरतों को भी ध्यान में रखी है. चुनावों के नतीजों ने एक और बात साफ कर दी है... मैं सभी ज्ञानियों से कहता हूं कि देश की भलाई के लिए अब पुरानी घिसी पिटी रिकॉर्ड थोड़ कर नए सिरे से सोचना शुरू कीजिए...ये ज्ञानी लोग यूपी की जनता को सिर्फ और सिर्फ जातिवाद के तराजू से तौलते थे. जातिवाद के नज़रिए से देखते थे...उत्तर प्रदेश के नागरिकों को जातिवाद में बांधकर के वो उन जातियों और उन नागरिकों का अपमान करते थे. पूरे यूपी का अपमान करते थे." 

यूपी में जीत पर क्या बोले पीएम?

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. उन्होंने कहा, "यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है."

Election Result 2022: गोवा में एग्जिट पोल गलत साबित हुए- पीएम मोदी

Election Result 2022: पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीजेपी गरीब को भरोसा देती है, मैं गरीब का हक उसके घर तक पहुंचाएं बिना चैन से बैठने वाला नहीं हूं. पहले जनता को हर एक काम के लिए खूब कष्ट झेलना पड़ता था. उन्होंने कहा, "भाजपा पर विश्वास ही सबको एक ही माला में पिरोने का काम कर रही है. भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है. उत्तराखंड़ में भी भाजपा ने नया इतिहास रचा है." पीएम ने कहा कि बीजेपी के वोट शेयर में वृद्धि हुई है. गोवा में सारे एग्जिट पोल गलत साबित हो गए. 

पीएम ने कार्यकर्ताओं का किया शुक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "चुनाव के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने वादे को पूरा करके दिखाया है. मैं अपने कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की है."

आज उत्साह और उत्सव का दिन है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज उत्साह और उत्सव का दिन है. ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है. मैं चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. खास कर हमारी माताओं बहनों और युवाओं ने जिस तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है. वो बहुत बड़ा संदेश है. फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया और बीजेपी की जीत पक्की की." 

"प्रधानमंत्री ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदली"

बीजेपी के राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदली है. लंबे समय तक एक राजनीति चल रही थी. वह राजनीति थी भाई, भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद. इनकी राजनीति लंबे समय से चल रही थी."

UP Election 2022: पीएम मोदी की नीति पर जनता ने मुहर लगाई

UP Election 2022: जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति पर जनता ने मुहर लगाई है...जो नतीजे आए हैं बहुत तरीके से पहली बार कुछ इंगित करते हैं...उतराखंड की जनता ने पहली बार दोबारा सरकार बनाई है... आज जो नतीजे आए हैं, जिसमें एकतरफा चार राज्यों की जनता का आशीर्वाद हमें मिला है. इसमें जो योगदान भारत की जनता ने किया है, वो बताता है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम, उनके द्वारा चलाई गई नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है."

UP Election: यूपी की जीत पर नड्डा क्या बोले?

UP Election: दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "अगर हम यूपी की बात करें तो ये पहला मौका है कि चार बार, लगातार मोदी जी को यूपी की जनता ने आशीर्वाद दिया है. 2014 में प्रचंड जीत हासिल हुई थी. 2017 में प्रचंड आशीर्वाद जनता ने दिया था. 2019 में भी आशीर्वाद मिला था. और इस बार फिर से 2022 में चौथी बार बीजेपी को आशीर्वाद मिल रहा है. 37 साल बाद ये यूपी में हुआ है कि किसी सत्तारूढ़ दल को जीत मिली है." 

UP Election Result: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

UP Election Result: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद दिखाई दिए. कार्यालय में नारों और तालियों के साथ पीएम मोदी की स्वागत हुआ.

UP Election Result Live: लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है- प्रियंका गांधी

UP Election Result Live: यूपी चुनाव में खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए. कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी."

"ये 80-20 की जीत है"- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है. बीजेपी ने लखीमपुर खीरी में भी जीत हासिल की है, इसलिए मैं कह रहा हूं कि ये 80-20 की जीत है. ये 20-80 की स्थिती सालों तक रहेगी. लोगों को ये समझना होगा. हमारा जोश अभी भी हाई है."

UP Election 2022: वाराणसी में बीजेपी की जीत

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी की सभी आठ विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी यूपी में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम करीब 7 बजे तक बीजेपी 109 सीटे जीत गई है, जबकि 143 सीटों पर आगे चल रही है.

यूपी के नतीजों पर क्या बोले ओवैसी?

उत्तर प्रदेश में आए चुनावी परिणामों पर एमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं. मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है, बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है. कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है." 

UP Election 2022: दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहे बीजेपी नेता

UP Election 2022: केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. कुछ देर में पीएम मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

चार राज्यों में जीत पर क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने बीजेपी में विश्वास व्यक्त करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया.


 





UP Result: अमित शाह ने यूपी की जनता का आभार जताया

UP Result: अमित शाह ने कहा, "उत्तरप्रदेश में भाजपा की भव्य जीत प्रदेश के गाँव, गरीब और किसानों की नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण में अडिग विश्वास की जीत है. जनता ने योगी आदित्यनाथ जी के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन पर अपनी मुहर लगाई है. इस प्रचंड जीत के लिए यूपी की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."

शाम 7 बजे संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब सात बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

UP Election Result: सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का सीएम ने किया ज़िक्र

UP Election Result: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी को देश के सबसे बड़े राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है. ये प्रचंड बहुमत बीजेपी के राष्ट्रवाद, विकास और सुसाशन के मॉडल को यूपी की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है. इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए आम जनमानस की आरकांक्षाओं के अनुरूप, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के इस मंत्र को अंगीकार करते हुए निरंतर आगे बढ़ाना होगा."

UP Election Result Live: "जीत के साथ होश को बनाए रखना है"

UP Election Result Live: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं. उन्होंने इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. सीएम ने कहा, "ये जीत हमें जवाबदेही का संकेत भी देता है. इसिलिए जोश के साथ साथ होश को बनाए रखना है और इससे भी मज़बूती के साथ हमें आम जनमानस के आकांक्षाओं के अनुरूप एक बार फिर अपने आप को साबित करना होगा."

अखिलेश यादव की बड़ी जीत

करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी उम्मीदवार को 66 हज़ार 782 वोटों से हरा दिया है. अखिलेश यादव को 1 लाख 47 हज़ार 237 वोट हासिल हुए जबकि बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को 80 हज़ार 455 वोट मिले. इनके अलावा बसपा के प्रत्याशी बसपा कुलदीप नारायण को 15 हज़ार 643 वोट मिले हैं. इस सीट पर 1906 वोट नोटा को पड़े हैं.

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. इन चार राज्यों में पीएम मोदी विकास और सुशासन को एक बार फिर जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है.  

लखनऊ कार्यालय में योगी

UP Election: रामपुर में कैसा रहा रिज़ल्ट

UP Election: साल 2017 की तरह इस बार भी रामपुर की 3 तीन विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी और 2 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अब्दुल्लाह आजम खान ने 61103 वोटों से जीत दर्ज की, रामपुर की बिलासपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख ने 307 वोट से जीत दर्ज की, रामपुर की मिलक विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजबाला ने 5812 वोटों से जीत दर्ज की, विधानसभा चमरौआ और सदर विधानसभा रामपुर के परिणाम आना बाकी है, आंकड़ों के मुताबिक रामपुर विधानसभा से आजम खान और चमरौआ विधानसभा से नसीर अहमद खान की जीत तय है.

UP Election 2022: सपा का बड़ा दावा

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने सपा के प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए विजय प्रमाण पत्र ना मिलने की बात कही है.


 





UP Election Result: गुन्नौर से सपा की जीत

UP Election Result: संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामखिलाड़ी यादव ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 28 हज़ार 744 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के अजित कुमार उर्फ राजू यादव को चुनाव हराया है.

UP Election 2022: गोरखपुर की सभी 9 सीटें बीजेपी ने जीतीं

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर ज़िले की सभी नौ सीटें जीत ली हैं. गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में थे. उन्होंने यहां से 1 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है.

UP Election Result Live: बीजेपी दफ्तर में योगी

UP Election Result Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में बीजेपी के कार्यालय पहुंच गए हैं. कुछ देर में सीएम योगी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यूपी में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.

सीएम चन्नी की हार

पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ सीट पर 37,558 वोटों से हारे हैं, जबकि चमकौर साहिब सीट पर उन्हें 7942 वोटों से हार मिली है.

UP Election 2022:सिद्धार्थ नाथ सिंह जीते

UP Election 2022:यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह चुनाव जीत गए हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इलाहाबाद शहर पश्चिमी की सीट से लगातार दूसरी बार जीता चुनाव. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ऋचा सिंह को बड़े अंतर से हराया.

Election 2022: हार पर कांग्रेस क्या बोली?

Election 2022: पांच राज्यों के नतीजों के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि गोवा और उत्तराखंड से सीख है कि हमें धरातल पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदारी के साथ जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे. साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि हम नए और बदली रणनीति के साथ वापस लौटेंगे.

UP Election: सीएम योगी की बड़ी जीत

UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट पर 1 लाख 2 हजार वोटों के भारी अंतर से जीत गए हैं. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के शुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को हराया है.

Punjab Election 2022: चन्नी दोनों सीट हारे

Punjab Election 2022: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हार गए हैं. उन्होंने चमकौर साहिब और भदौड़ सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो दोनों में से कोई भी सीट नहीं बचा पाए हैं.

UP Election 2022: कैराना में सपा की जीत

UP Election 2022: कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन जीत गए हैं. उन्हें 1 लाख 30 हज़ार 483 वोट मिले, जबकि बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को  1 लाख 200 वोट हासिल हुए.

Punjab Election Result: मनीष सिसोदिया क्या बोले?

Punjab Election Result: पंजाब में बड़ी जीत पर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बहुत अच्छा लग रहा है कि आज देश में शिक्षा की राजनीति को मौका मिला. आज देश में ईमानदारी की राजनीति को मौका मिला है. उन्होंने गोवा के नतीजों पर कहा, "गोवा के लोगों ने भी केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को मौका दिया है." उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक मौका दिया उसके बाद लगातार मौका दे रहे हैं क्योंकि हमने काम इतना किया. पंजाब ने भी मौका दिया , अब यहां शानदार काम करेंग.

Uttarakhand Election Result: सिंधिया ने दी बधाई

Uttarakhand Election Result: उत्तराखंड में बीजेपी की बड़ी जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, "देवभूमि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत बीजेपी के सुशासन के प्रति जनता के अटूट विश्वास का नतीजा है. जनता जनार्दन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व विकास परक नीति पर एक बार फिर भरोसा जताने के लिए हृदय से आभार।पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बधाई."





UP Election Result Live: चुनाव आयोग के आंकड़े

UP Election Result Live: चुनाव आयोग के शाम चार बजकर पांच मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी सात सीटों पर जीत गई है, जबकि 245 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को कुल 252 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है. इसके अलावा सपा 114 सीटों पर आगे चल रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पांच सीटों पर, कांग्रेस दो सीटों पर, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी दो सीटों पर, बीएसपी एक सीट पर और अपना दल 12 सीटों पर आगे चल रही है.



Election Result 2022: कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे योगी

Election Result 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे लखनऊ में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यूपी में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.

UP Election: बीजेपी के संगीत सोम हारे

UP Election: सरधना विधानसभा सीट से सपा के अतुल प्रधान चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम को हराया है. सुबह से इस सीट पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. इस सीट से कांग्रेस ने कांग्रेस ने सैय्यद रियानुद्दीन और बसपा ने संजीव धामा को मैदान में उतारा था. 

Uttarakhand Election Result: कलियर विधानसभा में कांग्रेस की जीत

Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में हरीद्वार के कलियर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार फुरकान अहमद चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने मुनीश कुमार सैनी को चुनाव हराया है.

Election Result 2022: नतीजों पर राहुल गांधी का बयान

Election Result 2022: पांच राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर जीतने वालों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे.





सपा के आशु मलिक जीते

UP Election Result: सहारनपुर देहात विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के आशु मलिक ने फहराया जीत का परचम. जीत के बाद जनता को दी बधाई. उन्होंने कहा है कि जनता की सेवा करूंगा.

सोनू सूद की बहन मालविका चुनाव हारीं

पंजाब के मोगा सीट पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद चुनाव हार गई हैं. मालविका कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं.

पुष्कर सिंह धामी हारे

उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. वो 6 हज़ार 951 मतों से चुनाव हारे हैं.

पंजाब में आप की बड़ी जीत के अरविंद केजरीवाल का बयान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में यह बहुत बड़ा इंकलाब है. पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं. सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए. यह बहुत बड़ा इंकलाब है.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से 6750 मतों के अंतर से हार गए


धुरी से AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 58,206 मतों के अंतर से जीते


आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान की जीत

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान की जीत दर्ज की है. भगवंत मान करीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. भगवंत मान को 78 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीनियर बादल, अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े नेता चुनाव हार गए.

Election Result 2022: हेमा मालिनी बोलीं- बुलडोजर के आगे कुछ भी नहीं टिक सकता

रूझानों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी शानदार विजय हासिल करने जा रही है. इधर, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हम पहले से जानते थे कि हमारी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने हर विकास के पहलुओं से काम किया है. इसलिए लोगों ने हम पर विश्वास किया. हेमा मालिनी ने आगे कहा कि बुलडोजर के आगे कुछ नहीं आ सकता क्योंकि मिनटों में यह किसी भी चीज को खत्म कर सकत है, चाहे वो साइकिल हो या फिर कुछ भी हो.

यूपी में भाजपा 255 सीटों पर आगे, सपा को 113 पर बढ़त

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा 255 सीटों पर और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) 113 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. दोपहर 1 बजे तक कुल 403 सीटों में 401 सीटों का रुझान रहा. अपना दल (सोनीलाल) 12 विधानसभा सीटों पर और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) आठ सीटों पर आगे चल रहा है.

मणिपुर में भाजपा को 1 सीट पर जीत

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मणिपुर में भाजपा 1 सीट पर जीत चुकी है और 21 पर आगे चल रही है.  JDU 1 सीट पर जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे है. मतगणना जारी है.

आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी खाता खोला

आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी खाता खोल लिया है. आप के उम्मीदवार Captain Venzy Viegas ने Benaulim सीट से जीत हासिल की.

Election Result 2022: पंजाब चुनाव में AAP को बढ़त, अमरिंदर सिंह चुनाव हारे

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इधर, कई दिग्गज या तो पीछे चल रहे हैं. इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से चुनाव हार गए हैं.

Election Result 2022: यूपी के रूझानों में बीजेपी आगे, पार्टी दफ्तर पर जश्न का माहौल

उत्तर प्रदेश के रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती हुए दिख रही है. इसके साथ ही, भगवा खेमे में जश्न शुरू हो चुका है. लखनऊ के बीजेपी दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूपी में का बा के नारे लगाए. इधर, रूझानों के मुताबिक, सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट पर 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

Election Result 2022: पंजाब रुझानों पर बोले केजरीवाल- इस इन्कलाब के लिए पंजाब के लोगों को बधाई

पंजाब में आए रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इधर, आप के शानदार प्रदर्शन को लेकर ट्वीट करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद किया है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा- इन इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.





Election Result 2022: राघव चड्ढा ने कहा- हमनें झाड़ू चलाने के लिए कहा था, पंजाबियों ने वैक्यूम क्लीनर चला दिया

राघव चड्डा ने कहा कि हमनें झाड़ू चलाने के लिए कहा था, पंजाबियों ने वैक्यूम क्लीनर चला दिया. उन्होंने कहा कि  पंजाब के लोगों को केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी पसंद है. जीत के हकदार पंजाब के लोग हैं. पंजाब ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस पर मुहर लगाई है. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को आतंकवादी कहा गया, पंजाब के लोगों ने बता दिया कि केजरीवाल शिक्षावादी हैं, विकासवादी हैं.

UP के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इन चुनावों में बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया और जीत लोकतंत्र की हुई है. सिंह ने सपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया.. लोकतंत्र की जीत हुई.. विकास की जीत हुई.. मोदी जी की जीत हुई. मोदी के विकास की जीत हुई, लोगों ने जात-पात और अफवाहों के बाजार को राजनीति से बाहर किया.’’

Goa Elections: पणजी सीट से मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल हारे!

पणजी से विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर हार गए हैं. एक बयान में उत्पल ने कहा, 'मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन नतिजों से थोड़ा हताश हूं.'

Punjab Result 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर दिल्ली में AAP ऑफिस के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे

UP चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी को बढ़त, राकेश टिकैट हुए नाराज


Goa: गोवा में पणजी सीट से मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर हारे

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत कद्दावर नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से हार गए. इस सीट पर बीजेपी ने बाजी मार ली है. उत्पल ने बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया.

UP Election Result 2022: यूपी में बीजेपी के आसपास कोई नहीं, BSP-कांग्रेस का आंकड़ा दो डिजिट से भी कम


Akhilesh Yadav बोले- 'लोकतंत्र के सिपाही' जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!


UP Election 2022: चुनावी नतीजों के बीच राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. राकेश टिकैत ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए चुनावी नतीजों कहा कि ''लड़ाई तब होती है जब चोर बेईमान हो जाते हैं. ये चोरी करते हैं, बेईमान भी है और गुंडे भी हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि इनसे जनता नाराज हैं और कह रही है कि इनकी पार्टी इस बार नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के रिजल्ट में जनता की नाराजगी का पता चलेगा. 

Punjab में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत- मनीष सिसोदिया

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) शानदार पहली जीत की ओर बढ़ रही है. इस पर आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है. आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है. बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है. ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है.'

UP Results: योगी आदित्यनाथ 26000 मतों से आगे

यूपी चुनाव 2022 की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से बढ़त बनाए हुए है. योगी 26000 मतों से आगे चल रहे है. भाजपा दफ्तर के बाहर कार्यकता जश्न मना रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय में शायरी के साथ रंगारंग चैपाल लगी है. यहां कार्यकर्ता गुलाल और मिठाइयां लेकर आते दिखे.



  1. योगी आदित्यनाथ- 38,633

  2. सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला- 12,357

  3. ख्वाजा शमसुद्दीन- 2707

  4. डॉक्टर चेतना पांडेय- 516

गोवा चुनाव : कांग्रेस 15 तो भाजपा 13 सीटों पर आगे

गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 15, जबकि बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य की 40 विधानसभा सीटों में से 30 सीटों के उपलब्ध रुझानों में महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के छह उम्मीदवार आगे हैं और दो सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.

उत्तराखंड की लाल कुआं सीट से हरीश रावत 7,000 वोटों से पीछे

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब लाल कुआं निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से करीब 7,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं. उत्तराखंड में अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो रावत मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.

Punjab Results: चमकौर साहिब से चन्नी आगे, भदौर सीट पर रुझानों में पीछे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतगणना के शुरुआती रुझानों में चमकौर साहिब सीट से आगे चल रहे हैं. हालांकि, वह एक अन्य सीट भदौर से पीछे चल रहे हैं. आप ने शुरुआती रुझानों में चुनावी दौड़ में कांग्रेस को दूसरे स्थान पर छोड़ते हुए स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है.

Punjab में AAP आगे, पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल

पांच राज्यों में विधानसभा के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. नतीजों से पहले ही आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है. पार्टी को पंजाब के सरकार बनाने की उम्मीद है. ऐसे में पार्टी मुख्यालय में कार्यकतार्ओं का जमावड़ा और नेताओं का आना शुरू हो गया है.

Election Results: 5 राज्यों में चुनावी नतीजों के ताजा रुझान


पंजाब में आम आदमी पार्टी 89 और शिरोमणि अकाली दल 7, कांग्रेस 13 और 8 सीट पर अन्य आगे


UP Results: करहल में अखिलेश यादव को मिले 12011 वोट

मैनपुरी 2 राउंड में करहल विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 12011 वोट मिले. तो वहीं एसपी सिंह बघेल को 2638 मिले. बसपा को 281 वोट मिले. साथ ही नोटा में गए 66 वोट.

UP के रुझानों में साइकिल धड़ाम, योगी 250 पार


गोवा की सभी 40 सीटों पर आधिकारिक रुझान

गोवा की सभी 40 सीटों पर आधिकारिक रुझान में भाजपा 18, और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम में अब तक लगभग 300 मतों से आगे चल रहे हैं.


BJP ने शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा पार किया


यूपी, उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी आगे है. पंजाब के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है.

Election Result 2022: रागिनी नायक ने कहा- कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी, विषम परिस्थिति में किया काम

कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने पांच राज्यों के अब तक के आए रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले तीन दशकों से अकेले 403 सीटों पर कभी नहीं लड़े. उन्होंने कहा कि जो वोट रुझान आ रहे हैं उसके मुताबिक हम तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभर रहे हैं.

Election Result 2022: यूपी में बड़ी जीत की ओर बीजेपी, गोवा-मणिपुर और उत्तराखंड में भगवा सरकार

विधानसभा चुनाव के रुझानों में चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती  हुई दिख रही है. रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कमल खिलता हुआ दिख रहा है. जबकि, पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए दिख रही है. 

राघव चड्ढा बोले- भगवंत मान बहुत जल्द लेंगे मंत्री पद की शपथ

राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने ‘आप’ को एक मौका देने का मन बना लिया है. बहुत जल्द भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि एक विश्वास भी है कि लोगों ने भ्रष्ट ताकतों के खिलाफ वोट किया है. बदलाव के लिए वोट किया है. और लोगो ने पॉजिटिव एजेंडे को वोट किया है. विरोधी कीचड़ उछालते रहे लेकिन जनता ने उसे नकार दिया

Election Result 2022: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, पंजाब में आप की सरकार

रूझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. जबकि पंजाब में आम आदमी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. रुझानों के आधार पर उत्तराखंड में भी कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, नतीजे आने में अभी वक्त लगेगा.

Election Result 2022: पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट पर पीछे, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी पीछे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से पीछे चल रहे हैं. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी पीछे चल रहे हैं. जबकि रुझानों में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. जबकि, प्रकाश सिंह बादल भी पीछे चल रहे हैं. 

Election Result: यूपी में बीजेपी आगे, उत्तराखंड में कांटे की टक्कर

रुझानों में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 165 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर बढ़त के साथ बड़ी जीत की ओर रुझानो में आगे बढ़ रही है. तो वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- इम्तिहान अभी बाकी है...

बीजेपी पूर्वांचल में काफी आगे चल रही है. वोटों की गिनती चल रही है.  इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!  





Election Result 2022: ओपी राजभर चल रहे पीछे, सीएम योगी गोरखपुर से आगे

पांच राज्यों के वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी यूपी में 100 सीटों पर आगे चल रही है. सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से आगे चल रही है. जबकि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी ओपी राजभर पीछे चल रही हैं. ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह भी आगे चल रही है. अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी 30 सीट पर आगे चल रही है. 

Election Result 2022: राजेश्वर सिंह ने कहा- लोगों को पीएम मोदी और सीएम योगी पर भरोसा, बीजेपी की बनेगी सरकार

लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार यूपी में बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को पीएम मोदी और सीएम योगो पर काफी भरोसा है. बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार से भी ज्यादा सीटों के सथ बीजपी इस बार सरकार बनाएगी.





रामपुर से आजम खान आगे, यूपी में बीजेपी 60 सीट पर आगे

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान पोस्टल बैलट की गिनती में रामपुर से आगे चल रहे हैं. जबकि, उत्तर प्रदेश में बीजेपी 60 सीट पर आगे चल रही है. उत्तराखंड में भी बीजेपी आगे चल रही है. इसके साथ ही, बीजेपी उम्मीदवार अदिति सिंह और शलभमणि त्रिपाठी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.  

यूपी उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू

उत्तर प्रदेश- उत्तरांखड समेत पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है. पोस्ट बैलट से पहले रूझान उत्तराखंड में बीजेपी आगे है, जबकि यूपी में भी बीजेपी आगे है.

Election Result 2022: हरिश रावत ने कहा- उत्तराखंड में कांग्रेस की बनेगी पूर्ण बहमत से सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोग स्पष्ट बहुमत देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल खुद ही स्योर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी.

Election Result 2022: योगी सरकार के मंत्री बोले- पूर्ण बहुमत से यूपी में बनने जा रही बीजेपी की सरकार

यूपी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने मतणगणना शुरू होने से पहले जीत का दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने समाजवादी पार्टी को खारिज कर दिया है.  

Assembly Election Result 2022: वरिष्ठ पत्रकार अतहर हुसैन बोले- बीजेपी जीतेगी तो 300 के पार जा सकती हैं सीटें

वरिष्ठ पत्रकार अतहर हुसैन का कहना है कि बहुत समय बाद ही बाय पोलर चुनावी नतीजे आने वाले अगर बीजेपी जीतती है तो वो 300 के पार सीटें ला सकती है और अगर नहीं जीतीती है तो 150 के आसपास सिमट सकती है. बीच का रास्ता आता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. कई राजनीतिक विशेषज्ञों ने ये हालात उत्तर प्रदेश में पहले नहीं देखे गए हैं.

मनीषा प्रियम बोलीं- एग्जिट पोल के नजदीक ही रहेगी चुनाव परिणाम की तस्वीर

थोड़ी देर में पांचों राज्यों की मतगणना शुरू होने जा रही है. देश की निगाहों चुनाव परिणाम पर टिकी हुई है. इस बीच, राजनीतिक विश्लेषक मनीषा प्रियम का कहना है कि भारत जैसे लोकतंत्र में मिनी चुनाव हुए हैं और पांचों राज्यों में सरकार के लिए कड़ी परीक्षा का आज नतीजा आने वाला है. उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि अन्य चारों राज्यों के लिए भी मेरा अनुमान है कि  एग्जिट पोल के नजदीक की तस्वीर ही सामने आ सकती है.

राजनीतिक विश्लेषक फिरोज बख्त अहमद बोले- असली परीक्षा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की

कुछ देर में पांच राज्यों के शुरुआत रुझान आ शुरू हो जाएंगे. राजनीतिक विश्लेषक फिरोज बख्त अहमद का कहना है कि एक्जिट पोल के नतीजों के आधार पर ही सारी राय बनाना उचित नहीं होगा क्योंकि अक्सर देखा गया है कि एग्जिट पोल के परिणामों से उलट असली परिणाम आ जाते हैं और चौंका जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस समय जनता का मन पढ़ना काफी कठिन है और इस बार असली परीक्षा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है. मेरा मानना है कि उन्होंने जो काम किया है उसका असर दिखेगा और चुनावी नतीजे उनके पक्ष में आ सकते हैं.

चुनाव नतीजों के पल-पल अपडेट्स के लिए आप एबीपी न्यूज़ लाइव टीवी देखिए

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने काउंटिंग से पहले गुरुद्वारा में मत्था टेका

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी. गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल में सरकार बनाने के करीब दिखाया गया है. जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी का लगातार दावा कर रही है.

Punjab Result 2022: चन्नी ने गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में टेका माथा

चुनाव नतीजों से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंचे. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी.



Goa Result 2022: गोवा में कांग्रेस को सेंधमारी का डर

उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में कांग्रेस को टूट का डर है. पार्टी ने गोवा में विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया है. बड़े नेताओं को सेंधमारी रोकने की जिम्मेदारी दी गई है.

UP Election 2022: रातभर EVM की रखवाली में जुटे रहे विपक्षी कार्यकर्ता

यूपी चुनाव के नतीजों से पहले कई शहरों में ईवीएम पर गदर मची है. विपक्ष के कार्यकर्ता रातभर ईवीएम की रखवाली में जुटे रहे. लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों को चुनाव आयोग ने हटा दिया है.

Election Result 2022: दो घंटे बाद शुरू होगी वोटों की गिनती

आज आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. करीब दो घंटे बाद यानी ठीक आठ बजे से पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे तेज नतीजे और सबसे सटीक विश्लेषण के लिए यहां एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग पर बने रहिए.

बैकग्राउंड

Vidhan Sabha Chunav 2022 Results Vote Counting Live: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत हुई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उसपर विराम लगा था. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 


उत्तर प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 202, गोवा में 21, उत्तराखंड में 36, मणिपुर में 31 और पंजाब में 59 है. यानी इन राज्यों में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को इतनी सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से 4 में बीजेपी की सरकार है. गोवा, यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में 'कमल' खिला हुआ है, जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है. 


क्या योगी कर पाएंगे कमाल?


यूपी की गद्दी किसके हाथ लगेगी ये आज तय हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगर बीजेपी की सत्ता में वापसी कराते हैं तो ऐसा करने वाले वह पहले मुख्यमंत्री होंगे. वह बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. योगी मुख्यमंत्री बने तो 2007 के बाद पहले ऐसे नेता होंगे, जिन्होंने बतौर सीएम उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ा.


2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को सत्ता की चाबी सौंपी. योगी आदित्यनाथ ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. अब देखना यह है कि योगी दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेकर इतिहास रच पाते हैं या नहीं.


पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की होगी वापसी या आप को मिलेगा मौका?


पंजाब की जनता चरणजीत सिंह चन्नी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाती है या आम आदमी पार्टी को मौका देती है ये देखने वाली बात होगी. 2017 के चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी. उसने 117 में से 77 सीटों पर कब्जा किया था. जीत के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को सत्ता सौंपी गई. हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अपनी अलग पार्टी बना ली. पिछले साल सितंबर में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. अब देखना होगा कि वह वापसी करते हैं या जनता किसी और को मौका देती है. 


उत्तराखंड में बीजेपी रचेगी इतिहास!


पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बीजेपी के पास इतिहास रचने का मौका है. बीजेपी अगर इस चुनाव में जीत हासिल कर लेती है तो लगातार दो चुनावों में जीत हासिल करनी वाली वह राज्य की पहली पार्टी बन जाएगी. उत्तराखंड में 2002 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. इसके बाद 2007 में बीजेपी, 2012 में कांग्रेस और 2017 में बीजेपी ने जीत हासिल की.


गोवा और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार? 


गोवा में विधानसभा की 40 और मणिपुर में 60 सीटें हैं. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हैं तो मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह हैं. इन दोनों नेताओं की सत्ता में वापसी होती है या नया मुख्यमंत्री चुना जाता है, ये देखने वाली बात होगी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.