रैली किसी की भी हो, ये 4 मुद्दे ही रहे हावी: 2019 से कितना अलग रहा 2024 का चुनाव प्रचार?

लोकसभा चुनाव में 4 मुद्दे काफी हावी रहे. इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द सभी पार्टियों की कैंपेनिंग सिमटी नजर आई. नेताओं की रैलियों में भी इन्हीं मुद्दों की गूंज सुनाई दी.

18वीं लोकसभा का चुनाव प्रचार थम गया है. 76 दिनों तक चलने वाले इस चुनावी कैंपेन में 8352 उम्मीदवारों ने जोर-अजमाइश की है. बड़े दलों की तरफ से स्टार प्रचारक भी मैदान में कूदे.  समाचार एजेंसी पीटीआई के

Related Articles