लोकसभा चुनाव 2024: पार्टी के लिए बेटे को हराने में जुटे कांग्रेस के दिग्गज नेता की कहानी

एके एंटोनी के बेटे अनिल पथानामथिट्टा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. अनिल का मुकाबला कांग्रेस के एंटो एंटोनी से है. एंटो और अनिल के बीच यहां खुद एके एंटोनी हैं.

आमतौर पर बेटे के राजनीतिक करियर को दुरुस्त करने के लिए पिता या तो साथ देता है या चुप्पी साधकर नेपथ्य में चला जाता है. हाल के दिनों में ऐसे कई उदाहरण देखने को भी मिले हैं. पश्चिम बंगाल में

Related Articles