Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी कर 1 मई को आकर अपना पक्ष रखने को कहा है.


दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम से अपना फोन भी लाने को कहा है. आरोप है कि रेवंत रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फर्जी वीडियो शेयर किया. रेवंत ने कहा है कि वो ईडी, सीबीआई से डरने वाले नहीं हैं.


BJP ने ही दी थी पहली शिकायत


भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दावा है कि तेलंगाना की रैली में वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. फर्जी वीडियो में शाह आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो को देखते ही बीजेपी तुरंत हरकत में आई. बीजेपी ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस से शिकायत की. बीजेपी ने वीडियो से छेड़छाड़ कर पोस्ट करने का आरोप लगाया.


फेसबुक और एक्स से भी मांगी गई जानकारी


इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साइबर विंग IFSO यूनिट में FIR दर्ज कराई..पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक से भी जानकारी मांगी है कि एडिटेड वीडियो किस अकाउंट से शेयर किया गया है.


चुनाव आयोग में भी दी कंप्लेंट


इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से ही आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 'छेड़छाड़ किया गया भाषण' पोस्ट किया है.


पीएम मोदी भी कर चुके हैं अलर्ट


बता दें कि इस बार चुनाव में एआई टेक्निक का भी जमकर इस्तेमाल हो रहा है. इसकी मदद से फर्जी ऑडियो और वीडियो बन रहे हैं. यही वजह है कि चुनावी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेक वीडियो को लेकर लोगों को अलर्ट किया था.


ये भी पढ़ें


इमरान खान करने वाले हैं धांसू कमबैक, 2000 करोड़ कमाने वाले एक्टर का मिल रहा साथ, दोहराया जा सकता है 13 साल पुराना रिकॉर्ड