Imran Khan Comeback: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान तकरीबन एक दशक के बाद फिल्मी दुनिया में वापस आने जा रहे हैं. ‘डेल्ही बेली’ में उन्हें मामा का साथ मिला था. इस बार भी अभिनेता को उनके मामा आमिर खान का सपोर्ट मिल गया है. पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ‘हैप्पी पटेल’ नाम के एक कॉमेडी- ड्रामा के साथ बॉलीवुड में फिर से नजर आने जा रहे हैं. इस खबर को सुनने के बाद इमरान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. 


दोहराएंगे डेल्ही बेली का रिकॉर्ड?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान द्वारा निर्देशित ‘हैप्पी पटेल’ लोगों को खूब हंसाएगी. फैंस के उत्साह को बढ़ाते हुए अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास इस यूनिक कॉमेडी के साथ निर्देशन की शुरुआत करने जा रहे हैं.


इमरान खान और वीर दास इससे पहले आमिर खान की प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘डेल्ही बेली’ में साथ नजर आए थे. यह फिल्म दर्शकों के बीच सुपरहिट रही थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘दंगल’ फिल्म के जरिए 2000 करोड़ रुपये कमाने वाले आमिर खान साथ मिलने के बाद इमरान खान 13 साल पुराना ‘डेल्ही बेली’ का रिकॉर्ड दोहरा सकते हैं.






शुरू हुई हैप्पी पटेल की शूटिंग 
पीपिंग मून की माने तो, ‘हैप्पी पटेल’ की शूटिंग गोवा में शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में जहां खूब हंसी-मजाक है, वहीं इसकी कहानी भी अनोखी होने वाली है. वहीं वीर दास इस फिल्म के जरिए 17 साल के एक्टिंग करियर के बाद डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं. टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. वहीं ‘हैप्पी पटेल’ में आमिर खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. 


इससे पहले ओटीटी से करने वाले थे कमबैक
इससे पहले खबर आई थी कि इमरान खान ओटीटी वेब सीरीज के जरिए कमबैक करने वाले हैं. यह एक जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली थी. सीरीज को हॉटस्टार पर रिलीज किया जाना था. इसमें इमरान खान का किरदार खुफिया अधिकारी का था. कहा जा रहा था कि सीरीज अब्बास टायरवाला के निर्देशन में थी. बहरहाल, 2023 में जियो सिनेमा द्वारा हॉटस्टार के टेकओवर के बाद इसे बंद कर दिया गया था।


वर्कफ्रंट
बता दें कि इमरान खान की आखिरी फिल्म कंगना रनौत के साथ ‘कट्टी-बट्टी’ थी, जो कि फ्लॉप हो गई थी. इससे पहले वह 'जाने तू...या जाने ना', 'लक', 'आई हेट लव स्टोरीज' और 'गोरी तेरे प्यार मैं' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन साल 2015 के बाद अभिनेता ने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली.


यह भी पढ़ें: किराया भरने के नहीं थे पैसे, 15 फिल्में हुईं फ्लॉप, सुपरस्टार का भांजा होते हुए भी करना पड़ा स्ट्रगल