Fish Farming Tips: गर्मियों के सीजन ने दस्तक दे दी है. इस सीजन मछली पालन करने वालों किसानों को खास ध्यान रखना होता है. गर्मियों के मौसम में किसान जिस तालाब में मछलियों का पालन करते हैं. उसका पानी गर्म हो जाता है. और धीरे-धीरे तालाब सूखने भी लगता है. 


इसलिए गर्मी के मौसम में मछली के पालन में किसानों को नुकसान न हो इसके लिए उन्हें कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा. इससे मछली पालन के व्यवसाय पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. चलिए जानते हैं. किसानों को किन बातों का रखना होगा ध्यान. 


तालाब का पानी बदलते रहें


मछली पालन कर रहे हैं किसानों के लिए गर्मी के मौसम में मछलियों पर प्रभाव न पड़े इसलिए तालाब का पानी बदलते रहने चाहिए. इसके साथ ही किसानों को तालाब में पानी का लेवल पांच फुट से लेकर साढ़े पांच फुट तक रखना चाहिए. 


इसके साथ ही किसानों को पानी में ऑक्सीजन का लेवल मेंटेन करने के लिए उसमें चूना मिला देना चाहिए. तापमान बढ़ने से पानी गर्म होता है और उसमें ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है. ऐसे में चूना ऑक्सीजन के लेवल को मेंटेन करके रखता है. 


मछलियों को एक से दूसरे तालाब में शिफ्ट करना बेहतर


गर्मियों का मौसम में मछलियों को कई सारी बीमारी भी हो जाती है. इससे बचने के लिए किसान तालाब के पानी में पोटेशियम परमैग्नेट का छिड़काव कर सकते हैं. इससे मछलियों की बीमारी दूर रहती है और साथ तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा भी सही रहती है.  गर्मी का मौसम में अगर तालाब में ज्यादा मछली हो गई है तो फिर किसानों को उन्हें एक ताला में नहीं देखना चाहिए. 


मछलियों के कुछ प्रतिशत को निकाल करके दूसरे तालाब में उन्हें शिफ्ट कर देना चाहिए. ताकि उन्हें कोई समस्या ना हो. गर्मी को मौसम में मछलियों के खाने के खास ध्यान रखना होता है. इस मौसम में उन्हें सूखा खाना नहीं देना चाहिए.


किसान इसके लिए कुछ ताजा पानी में थोड़ा सा मीठा घोलकर और उसमें विटामिन सी मिलाकर मछलियों को आहार के रूप में दे सकते हैं. मछली पालन कर रहे किसान अगर इन बातों को ध्यान रखेंगे तो उन्हें नुकसान नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें: चीकू से एक बार में कमा सकते हैं 7 से 8 लाख रुपये, जानिए किन जगहों पर की जा सकती है इसकी खेती