चुनाव
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. देश के कई राज्यों में एक बार फिर चुनावी रण तैयार है. आगामी विधानसभा चुनावों में बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी शामिल हैं. 2029 के अगले आम चुनाव की तैयारियों के बीच भी देश की राजनीति एक्टिव है.यह चुनाव न केवल विभिन्न राज्यों में सत्ता की दिशा तय करेंगे, बल्कि केंद्र की राजनीति पर भी गहरा असर डालेंगे.आने वाले महीनों में देश की जनता वोट के माध्यम से अपने भविष्य की रूपरेखा तय करेगी. चुनावों से संबंधित सटीक जानकारी आपको एबीपी न्यूज पर सबसे पहले मिलेगी. चुनाव की तारीखों, उम्मीदवारों की सूची, चुनावी नतीजे (results) भी आपको यहां देखने को मिलेंगे. अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने से पहले आप सभी जरूरी जानकारी यहां से हासिल कर सकते हैं.हम आपको वोटर लिस्ट में नाम, ईवीएम (EVM) प्रक्रिया और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से भी अपडेट रखेंगे. चुनावों के नतीजे भी सबसे तेज़ आप एबीपी न्यूज़ पर पढ़ सकते हैं