वो रणनीति जिसके दम पर बीजेपी को मिल जाती है धमाकेदार जीत, 400 के लिए फिर वही दांव!

303 में से 104 सीटिंग सांसदों को हटा देने से बीजेपी को चुनाव में क्या फायदा होगा? क्या ये बीजेपी की कोई नई रणनीति है या यही पार्टी का चुनाव लड़ने का तरीका है?

2024 लोकसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करने का सपना देख रही है. इसके लिए पार्टी हर एक कदम फूंक-फूंककर रखते नजर भी आ रही है. 2019 वाला ही फार्मूला फिर अपना रही है.

Related Articles