Election Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर भीड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह राहुल गांधी की रैली में उन्हें सुनने आई भीड़ का हैं.


विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है. असल में वायरल वीडियो राहुल गांधी की रैली का नहीं, बल्कि बिहार के महाराजगंज में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का है.


क्या हो रहा है वायरल ?


फेसबुक यूजर ‘रोहित मिश्रा’ ने 21 मई 2024 को  वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये जनसैलब देख कर मोदी जी को पता चल गया होगा कौन है राहुल ?”


पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें.



पड़ताल 


वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाल और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया. हमें वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) न्यूज एजेंसी IANS के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला. वीडियो को 21 मई 2024 को अपलोड हुआ मिला. मौजूद जानकारी के मुताबिक, बिहार के महाराजगंज में हुई रैली का है. 







प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया है. हमें वायरल वीडियो पीएम मोदी (आर्काइव लिंक) और भारतीय जनता पार्टी (आर्काइव लिंक) के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला. वीडियो को 21 मई 2024 को शेयर किया गया था. यहां पर भी वीडियो को पीएम मोदी की महाराजगंज में कई गई रैली का बताया गया है. पीएम मोदी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “महाराजगंज में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि बिहार में भाजपा-एनडीए को यहां के मेरे परिवारजनों का अभूतपूर्व आशीर्वाद मिल रहा है!”












पत्रकार रुबिका लियाकत ने भी 21 मई 2024 को इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को बिहार में पीएम मोदी की रैली से पहले का दृश्य बताते हुए शेयर किया हुआ है.







अधिक जानकारी के लिए हमने इस रैली को कवर करने वाले दैनिक जागरण महाराजगंज के रिपोर्टर कीर्ति सीवान से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो पीएम मोदी की रैली का है.


अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया. हमने पाया कि यूजर पहले भी फेक पोस्ट को शेयर कर चुका है. यूजर ने प्रोफाइल में खुद को हिमाचल प्रदेश का रहने वाला बताया हुआ है.


निष्कर्ष में क्या निकला?


विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि भीड़ के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है. असल में वायरल वीडियो राहुल गांधी की रैली का नहीं, बल्कि बिहार के महाराजगंज में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का है.


ये भी पढ़ें:



 

Disclaimer: This story was originally published by Vishwas News and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.