T20 World Cup 2024: अगले करीब दो सप्ताह के भीतर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका होगा. मगर इससे ठीक पहले नेपाल की टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने को यूएसए ने वीजा देने से इंकार कर दिया है, जिससे उनपर टी20 वर्ल्ड कप मिस करने का खतरा मंडराने लगा है. याद दिला दें कि संदीप को कुछ ही दिन पहले बलात्कार के आरोपों से मुक्त कर दिया गया था और उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें नेपाल के वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दी जाएगी.


संदीप लामिछाने ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया यूएस एम्बेसी ने 2019 में उन्हें CPL के लिए वीजा उपलब्ध नहीं कराया था. अब एक बार फिर यूएस एम्बेसी उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज जाकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने से रोक रही है. उन्होंने कहा कि वो नेपाल क्रिकेट का भला चाहने वाले सभी लोगों के लिए बहुत बुरा महसूस कर रहे हैं. सितंबर 2022 में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने ने काठमांडू के एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया था. हालांकि संदीप ऐसे सभी आरोपों को खारिज करते रहे, लेकिन पहले उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) से बाहर किया गया. वहीं उसके बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया था. इसी के चलते अक्टूबर 2022 में संदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.






आरोपों से मुक्त हो चुके हैं संदीप


10 जनवरी, 2024 के दिन कोर्ट ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों का दोषी पाने के चलते 8 साल की सजा सुनाई थी. उन्हें 3 लाख रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ा और साथ ही पीड़िता को अलग से 2 लाख रुपये देने पड़े थे. याचिका दर्ज करने के बाद मामले की दोबारा जांच शुरू हुई, जिसके बाद पठान हाई कोर्ट ने काठमांडू की निजी अदालत के फैसले को बदलते हुए संदीप को सभी आरोपों से मुक्त घोषित किया था. बेकसूर पाए जाने के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी संदीप पर लगाए गए बैन को हटा दिया था.


यह भी पढ़ें:


RR VS RCB 2024 IPL ELIMINATOR: बारिश की वजह से धुला एलिमिनेटर मैच तो क्या होगा? जानें सुपर ओवर का नियम