Andhra Pradesh Assembly Election 2024 Exit Poll Fact Check: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े एक एग्जिट पोल का पोस्ट वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में एग्जिट पोल के जरिये बताया गया है कि किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं. इस ग्राफिक में द न्यूज मिनट का लोगो भी लगा हुआ है. द न्यूज मिनट बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित एक डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म है.


इस वायरल पोस्ट में इंडिया टुडे-एक्सिस, सीएनएन न्यूज 18-आईपीएसओएस, टाइम्स नाउ-वीएमआर, रिपब्लिक-जन की बात, रिपब्लिक-सीवोटर, न्यूजएक्स-NEΤΑ और टुडेज चाणक्य सहित विभिन्न संगठनों के एग्जिट पोल इसमें दिए गए हैं. सभी एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को आंध्र प्रदेश की मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी से आगे दिखाया गया है.


आंध्र प्रदेश में, एनडीए गठबंधन में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी (जेएसपी) शामिल है.


फेसबुक पोस्ट में लिखा है: "मुस्कुराते रहो".




पोस्ट यहां देखी जा सकती है. (आर्काइव)


 


क्या निकला फैक्ट चेक में?


न्यूजमोबाइल की टीम ने इस दावे का फैक्ट चेक किया और तमाम तथ्यों को देखने के बाद इसे फर्जी पाया.


वायरल फोटो की रिवर्स इमेज सर्च करने पर टीम ने पाया कि द न्यूज मिनट की प्रधान संपादक धन्या राजेंद्रन ने इसे 15 मई को अपने एक्स पेज पर शेयर किया था. उन्होंने वायरल दावों में से एक को दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रिय टीडीपी और वाईएसआरसीपी समर्थक. कोई एग्जिट पोल का नतीजा नहीं आया है. कोई क्लू नहीं कि यह ग्राफ़िक कहां का है.''






न्यूज मिनट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी कहा कि उसने कथित ग्राफिक प्रकाशित नहीं किया है. “यह स्पष्ट करना है कि 2019 में लिखी गई हमारी स्टोरी की एक पुरानी इमेज को गलत दावा करते हुए शेयर किया गया है कि हमने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भविष्यवाणी की है.”


पोस्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुसार, जब देश के कुछ हिस्सों में चुनाव चल रहे हों तो किसी भी समाचार आउटलेट या संगठन को एग्जिट पोल को प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है.




लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण यानी 1 जून तक किसी भी एग्जिट पोल सर्वेक्षण के प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


हमें टीएनएम की 2019 की स्टोरी भी मिली, जिसमें आंध्र प्रदेश में एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों पर चर्चा की गई थी. इसमें वही एग्जिट पोल शामिल हैं जिनका जिक्र वायरल दावे में किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि अन्य पार्टियों के आंकड़े भी समान थे.


इसके अतिरिक्त, पॉलिटिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन टुडेज चाणक्य ने अपने एक्स पेज पर एक बयान जारी किया, जिसमें घोषणा की गई कि आंध्र प्रदेश के लिए झूठे मतदान आंकड़े उनके नाम का उपयोग करके प्रसारित किए गए थे.


क्या निकला निष्कर्ष?


इस प्रकार हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि आंध्र प्रदेश में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी करने वाला एक फर्जी ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें


Election Fact Check: क्या भीड़ ने सच में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ की बदसलूकी, जानिए वायरल वीडियो का सच


Disclaimer: This story was originally published by News Mobile and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.