लोकसभा चुनाव: डिजिटल प्रचार में बीजेपी की रणनीति पर हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

अप्रैल में बीजेपी ने अपने रिसोर्स का 50 फीसदी पैसा आंध्र प्रदेश में खर्च किया है. पार्टी की तरफ से हिंदी बेल्ट में सिर्फ 11 फीसदी रिसोर्स ही खर्च किया गया है.

लोकसभा चुनाव 2024... अगर माहौल को देखें तो ये साफ लग रहा है कि ये भारत के चुनावी इतिहास का सबसे नीरस इलेक्शन है. याद करिए 90 का वो दशक जब चुनाव में होली के त्योहार से भी ज्यादा रंगबिरंगा होता था.

Related Articles