ABP C-Voter Survey: अखिलेश की सीट फाइनल! पर जनता चाहती है कुछ और, सर्वे में बताया कहां से पूर्व सीएम को लड़ना चाहिए चुनाव
ABP C-Voter 2022 Election Survey: एबीपी न्यूज सी वोट की टीम जनता के पास पहुंची तो जनता का मूड कुछ अलग ही निकला. सर्वे में वोटर्स ने कुछ अलग जवाब दिया और पसंद की सीट बताई.
ABP News C-Voter Survey For UP: यूपी के चुनाव मैदान से बड़ी खबर सामने आई है. अखिलेश यादव की सीट फाइनल हो गई है. साफ हो गया है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. करहल में करीब डेढ़ लाख यादव वोटर है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मैनपुरी जिले के जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव, महामंत्री रामनारायण बाथम, एमएलसी अरविंद यादव ओर करहल विधायक सोवरन सिंह अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस में बैठक की. बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मांग की है कि अखिलेश करहल सीट से चुनाव लड़ें.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी दबाव बनना शुरू हो गया है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ें. अखिलेश खुद भी कह चुके हैं कि वह आजमगढ़ की जनता के पूछ कर चुनाव लड़ सकते हैं. उम्मीद की जा रही थी कि वो आजमगढ़ की ही किसी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं.
वहीं एबीपी न्यूज सी वोट की टीम जनता के पास पहुंची तो जनता का मूड कुछ अलग ही निकला. आखिरकार अखिलेश यादव को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 38 फीसदी जनता ने कहा कि आजमगढ़ सीट से अखिलेश को चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं 30 फीसदी लोगों ने कहा कि अखिलेश को मैनपुरी की सीट का चुनाव करना चाहिए. वहीं 32 फीसदी वोटर्स ने इस संबंध में कहा कि अखिलेश को कहीं और से चुनावी मैदान में उतरना चाहिए.
अखिलेश यादव को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए ?
आजमगढ़-38%
मैनपुरी-30%
कहीं और-32%