SLPRB Assam Recruitment 2024: स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, असम ने पुलिस कॉन्सटेबल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएलपीआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – slprbassam.in. यहां से आवेदन भी किया जा सकता है और इन वैकेंसी का डिटेल भी पता किया जा सकता है.


नोट करें जरूरी तारीखें


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन 1 फरवरी से शुरू होगा और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 269 पद भरे जाएंगे.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एचएसएलसी यानी क्लास दसवीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इन पद के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.


चयन कैसे होगा


इन पदों पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट वगैरह. जब कैंडिडेट्स इन्हें पास कर लेंगे उसके बाद लिखित परीक्षा होगी. ये एक ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होगा जिसमें 100 मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाएंगे.


नहीं देना होगा कोई शुल्क


एसएलआरपीबी असम के इन पदों की खास बात ये है कि आवेदन के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. बिना किसी फीस के ही आप अप्लाई कर सकते हैं. अपडेट जानने या किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


 यह भी पढ़ें: RPSC ने प्रोग्रामर के पद पर निकली भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI