न ट्रैफिक,न शोरगुल..., चलने वाली हैं हवाई टैक्सी, लेकिन किराया क्या होगा?

भारत में जल्द ही एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने वाली है. जिससे शहर के बीच लंबे और दूर-दराज रास्तों को कम समय में तय किया जा सकेगा.

कल्पना कीजिए कि आपको कहीं दूर जाना है और उसके लिए शहर की भीड़भाड़ और ट्रैफिक का सामना भी नहीं करना पड़ रहा है. बस एक टैक्सी की मदद से उस दूर स्थित जगहों पर आप कुछ ही मिनटों में पहुंच जाएंगे. दरअसल

Related Articles