दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड पैदा करने वाला चीन आखिर क्‍यों खरीद रहा लाखों किलो सोना? क्‍या है ड्रैगन की चाल

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में चीन ने सबसे अधिक 225 टन सोना खरीदा, जिससे उसके सोने का भंडार 2,235 टन तक पहुंच गया.

अमेरिका को आंखें दिखाने वाला और सुपर पॉवर बनने का ख़्वाब पालने वाला चीन बीते कुछ वर्षों से सोने के पीछे हाथ धोकर पड़ा है. चीन को जहां से भी सोना मिल रहा है वह लाखों किलो खरीद ले रहा है. सिर्फ साल

Related Articles