Stock Market Highlights 12 December: सेंसेक्‍स 51 अंक टूट कर हुआ बंद, निफ्टी 18497 पर; बैंक निफ्टी 0.17% की बढ़त के साथ बंद

Stock Market Highlights 12 December: एनएसई का निफ्टी 0.55 अंक बढ़कर और बीएसई का सेंसेक्‍स 51 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद.

ABP Live Last Updated: 12 Dec 2022 03:48 PM
सेंसेक्‍स और निफ्टी सपाट स्‍तर पर हुए बंद, यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर 7 फीसदी टूटे

सेंसेक्‍स और निफ्टी सोमवार को लगभग सपाट स्‍तर पर बंद हुए. बीएसई का सेंसेक्‍स 0.08 प्रतिशत यानी 51.10 अंकों की गिरावट के साथ 62,130.57 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, एनएसई का निफ्टी 0.55 अंकों की बढ़त के साथ 18,497.15 के स्‍तर पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल कंपनियों में BPCL, दिवीज लैब, कोल इंडिया, यूपीएल और नेस्‍ले इंडिया बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और आयशर मोटर्स गिरावट के साथ बंद हुए. आज ही लिस्‍ट हुए Uniparts India के शेयर 6.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 537.60 रुपये पर बंद हुए. इसका इश्‍यू प्राइस 577 रुपये प्रति शेयर था. 

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.34 प्रतिशत, निफ्टी रियल्‍टी में 0.29 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.22 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 0.17 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए. निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 1 फीसदी की गिरावट नजर आई. L&T TECHNOLOGY SERVICES LIMITED के शेयर 2.59 प्रतिशत टूटकर 3877.90 के स्‍तर पर कारोबार करते नजर आए. 

बाजार में बढ़ी गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक नीचे फिसला

सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है. सेंसेक्स 210 तो निफ्टी 52 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक में तेजी है. सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी है. एचपीसीएल 3.94 फीसदी के बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. 

सेंसेक्‍स-निफ्टी में आई गिरावट, दिवीज लैब और कोल इंडिया में तेजी

सेंसेक्‍स 177.55 अंक टूटकर 62,004.12 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी भी 45 अंकों की गिरावट के साथ 18,451.55 पर कारोबार करता नजर आया. निफ्टी में शामिल शेयरों में दिवीज लैब, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज,ओएनजीसी और अल्‍ट्राटेक सीमेंट बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. वहीं, एशियन पेंट्स, इन्‍फोसिस, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन के स्‍टॉक्‍स गिरावट के साथ कर रहे थे. 

HCC के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल

हिंदुस्‍तान कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी (HCC) के शेयरों में 5.24 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके शेयर 21.10 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इसके टॉप इन्‍वेस्‍टर्स की बात करें तो एचडीएफसी ग्रुप की होल्डिंग 4.86 प्रतिशत, केनरा ग्रुप की होल्डिंग 1.94 प्रतिशत और एक्सिस ग्रुप की होल्डिंग 1.05 प्रतिशत है. HCC का मार्केट कैप 3192 करोड़ रुपये है. 

रेलवे से जुड़े शेयरों में तेजी

सेंसेक्‍स 0.11 फीसदी यानी 67.74 अंक टूटकर 62113.93 पर और निफ्टी 11.4 अंकों की गिरावट के साथ 18485.20 पर कारोबार कारोबार कर रहा है. वहीं रेलवे से जुड़े स्‍टॉक्‍स जैसे RVNL 4.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.70 रुपये पर, IRFC 6.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 33.05 पर और Texmaco Rail 2.79 प्रतिशत की तेजी साथ 57.10 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. 

BSE ऑयल एंड गैस इंडेक्‍स में तेजी

BSE Oil & Gas सूचकांक 0.73 फीसदी यानी 149.52 अंकों की तेजी के साथ 20,493.42 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया. इस इंडेक्‍स में शामिल हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम में सबसे अधिक 3.02 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. IOC, GAIL, ONGC, ATGL, BPCL, PETRONET, RELIANCE और IGL भी हरे निशान में कारोबार करते नजर आए.  

Uniparts India के शेयरों में 4.12 फीसदी की गिरावट

आज ही लिस्‍ट हुए यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया है. इश्‍यू प्राइस से डिस्‍काउंट के साथ इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई. खबर लिखे जाते समय नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर इसके शेयरों का कारोबार 4.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 553.25 रुपये प्रति शेयर पर किया जा रहा था. 

किन सेक्‍टर्स पर रखें नजर?

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट- हेड ऑफ रिसर्च डॉ. रवि सिंह के अनुसार, आज के कारोबारी सत्र में जो सेक्‍टर मजबूत रह सकते हैं उनमें एफएमसीजी, फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो शामिल हैं. वहीं, इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी, पीएसयू बैंक, रियल्‍टी, एनर्जी और मेटल में कमजोरी देखने को मिल सकती है. 

IT शेयरों पर लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी दबाव

लगातार दूसरे कारोबार सत्र के दौरान इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी कंपनियों (IT Stocks) पर दबाव देखा जा रहा है. HCL Technologies के प्रबंधन द्वारा यह कहे जाने के बाद कि वित्‍त वर्ष 2022-23 में अनुमानित राजस्‍व कम रहेगा, दो कारोबारी सत्रों में NIFTY IT Index 5 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है. 

Uniparts India की फीकी लिस्टिंग

Uniparts India के शेयरों लिस्टिंग फीकी रही. निवेशकों और ग्रे मार्केट में इसे लेकर जो चर्चाएं थीं, उन पर आज पानी फिरता नजर आया. इस कंपनी के शेयर इश्‍यू प्राइस पर  0.35 डिस्‍काउंट के साथ लिस्‍ट हुए. खबर लिखे जाते समय NSE पर Uniparts India के शेयर 2.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 560.15 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. आईपीओ के दौरान कंपनी ने 548-577 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.

52 हफ्ते के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचे ये शेयर

निफ्टी 500 में शामिल कुछ शेयरों की कीमतें बाजार में गिरावट के बावजूद आज 52 हफ्ते के उच्‍च स्‍तर पर कारोबार करते नजर आए. इनमें Redington, Godfrey Philips, United Brewerie, IIFL Finance और Lakshmi Machine शामिल हैं.

Uniparts India की लिस्टिंग ने किया निवेशकों को निराश

Uniparts India की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो गई है. और शेयर अपने आईपीओ प्राइस 577 रुपये से नीचे लिस्ट हुआ है. 574.95 रुपये पर शेयर लिस्ट हुआ है. उसके बाद शेयर में और भी गिरावट आ गई है. यूनिपार्ट्स इंडिया 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 568 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी

सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. सेंसेक्स अब केवल 96 अंकों की गिरावट के साथ 62085 और निफ्टी 31 अंकों की गिरावट के साथ 18,465 पर ट्रेड कर रहा है. 

आई शेयरों में भारी गिरावट

शुक्रवार के बाद सोमवार के कारोबारी सत्र में भी भारतीय बाजार को गिराने में आईटी शेयरों का हाथ रहा है. इंफोसिस 1.98 फीसदी, टीसीएस 1.53 फीसदी और विप्रो 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में केवल आईटीसी और डॉ रेड्डीज लैब का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. 

भारी गिरावट के साथ खुले भारतीय बाजार

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई सेंसेक्स 406 अंकों की गिरावट के साथ खुला है. तो निफ्टी 111 अंकों की गिरावट के साथ 18.385 अंकों पर खुला है. 

प्री-ओपनिंग ट्रेड में गिरा बाजार

प्री-ओपनिंग ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ सेटल हुआ है. जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार के गिरावट के साथ खुल सकते हैं. बीएसई सेंसेक्स 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 411 और निफ्टी 94 अंकों की गिरावट के साथ 18,402 अंकों पर सेटल हुआ है. 

बैकग्राउंड

Stock Market Highlights 12 December: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए अच्छे संकेत नहीं है. भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुल सकता है. एसजीएक्स निफ्टी (SGX NIfty) 65 अंकों की गिरावट के साथ 18,526 पर ट्रेड कर रहा है. जिसके चलते सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हो सकती है. 


विदेशी निवेशकों की बिकवाली
पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों ने जबरदस्त बिकवाली की थी. विदेशी निवेशकों ने बीते हफ्ते 4300 करोड़ रुपये की बिकावली की थी. दिसंबर में एफआईआई 5657 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं. वहीं घरेलू निवेशकों ने खरीदारी की है. डीआईआई ने 3710 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. 


ब्रोकरेज हाउस इन शेयरों पर बुलिश 
जेफ्फरीज ने इंडसइंड बैंक के शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये के टारगेट के साथ शेयर खरीदने की सलाह दी है. जेपी मॉर्गन ने 72 रुपये के साथ पंजाब नेशनल बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है. 



आज आयेंगे खुदरा महंगाई दर के आंकड़े
खुदरा महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन दर यानि आईआईपी के आंकड़े आज घोषित होंगे जो बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. माना जा रहा है नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 6.4 फीसदी के करीब रहने का अनुमान है. 


यूनिपार्ट्स इंडिया की लिस्टिंग 
इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India ) की आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. माना जा रहा है कि इश्यू प्राइस से शेयर 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग होने का अनुमान है. आईपीओ 25.32 गुना सब्सक्राइब हुथा था. कंपनी ने 577 रुपये आईपीओ प्राइस फिक्स किया है. 


कच्चे तेल में गिरावट
भारतीय बाजारों के लिए सबसे बड़ा संकेत कच्चे तेल के दामों में गिरावट के तौर पर आया है. कच्चा तेल बीते हफ्ते 11 फीसदी गिरकर 76.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. बाजार का अनुमान है कि 70 से 72 डॉलर प्रति बैरल तक नीचे आ सकता है.  कच्चे तेल के दामों में गिरावट जारी रहा तो महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिल सकती है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.