The Family Man 3 OTT Updates: 6 मई 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पर 'द फैमिली मैन सीजन 3' की बड़ी अपडेट मिली. जिसमें बताया गया कि इस सुपरहिट सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसी के साथ एक खबर अब आ रही है कि 'द फैमिली मैन 3' में एक्टर शरद केलकर नजर नहीं आएंगे. 'द फैमिली मैन' के पिछले सीजन में शरद नजर आए लेकिन अब वो तीसरा सीजन नहीं करेंगे और ऐसा एक्टर शरद केलकर ने खुद कहा है.


एक्टर शरद केलकर ने ये बात कंफर्म की है कि वो 'द फैमिली मैन सीजन 3' का हिस्सा नहीं होंगे. 'द फैमिली मैन सीजन 3' में मनोज बाजपेयी, प्रियामणी और शारिब हाशमी तो नजर आएंगे ही लेकिन शरद नहीं दिखेंगे. चलिए बताते हैं इसपर शरद केलकर ने क्या कहा है?


'द फैमिली मैन सीजन 3' में नजर नहीं आएंगे शरद केलकर


इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में शरद केलकर ने खुलासा किया है कि वो 'द फैमिली मैन सीजन 3' में नजर नहीं आएंगे. इंडिया टुडे के मुताबिक, शरद केलकर ने कहा, 'मैं अनाउंसमेंट पोस्ट में टैग नहीं किया गया तो मैं शो का हिस्सा नहीं हो सकता हूं.


मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता हूं. मुझे इसपर पूरी खबर नहीं पता है, असल में मैंने अनाउंसमेंट पढ़ा लेकिन किसी ने मुझे इनफॉर्म नहीं किया. तो मुझे कोई आइडिया नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि बड़ी बात है और मैं सीजन 2 से अच्छा हो सकता है.'






शरद केलकर ने आगे कहा, 'उन्हें कोई अच्छा कलेशी लोग मिल गए होंगे. मुझे नहीं पता उन्होंने क्या लिखा है. मुझसे इसके बारे में कोई मीटिंग भी नहीं हुई है तो मुझे अपने रोल के बारे में नहीं पता वो लिखा गया है या नहीं. अगर उन्होंने लिखा है तो मैं तीसरे पार्ट में नजर आ जाऊंगा नहीं तो दोस्तों आप मुझे मिस करना. मैं छेड़ नहीं रहा, मैं कभी झूठ नहीं बोलता तो मैं अभी तक जितना कह रहा हूं वो सच है.'






बता दें, साल 2020 में 'द फैमिली मैन' का पहला पार्ट आया था. इसके बाद दूसरा पार्ट आया और दोनों पार्ट्स को खूब पसंद किया गया था. 'द फैमिली मैन' का निर्देशन राज निडिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है. इसके तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उसमें शरद केलकर नजर आएंगे या नहीं ये समय बताएगा.


यह भी पढ़ें: 18 साल पहले आई थी एक फिल्म जिसमें मेन एक्टर ही निकला विलेन, कमाई के मामले में उड़ाया था गर्दा