Rupee Vs Dollar: रुपये की चाल आज सपाट नजर आ रही है और ये डॉलर के मुकाबले 79.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 79.92 के लेवल पर बंद हुआ था. माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक के ‘हस्तक्षेप’ से भी रुपये में सुधार आया है. 

कल कैसा रहा रुपये में कारोबारकल के कारोबार में रुपया कारोबार के दौरान 80.05 रुपये प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर तक चला गया था लेकिन बाद में घरेलू शेयर बाजार और क्षेत्रीय मुद्राओं में तेजी के साथ यह सुधरकर बंद हुआ. कल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 80.00 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान यह 80.05 के अबतक के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया. बाद में रुपये में थोड़ा सुधार आया और यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की तेजी के साथ 79.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

क्या कहते हैं जानकार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया, 80 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया था. आज हालांकि केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप, अन्य देशों की मुद्राओं में मजबूती और शेयर बाजार में तेजी से रुपये को समर्थन मिला है. 

डॉलर इंडेक्स का हालदुनिया की छह प्रमुख करेंसी के सामने डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.66 फीसदी घटकर 106.66 अंक रह गया है. इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 फीसदी घटकर 105.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा चढ़कर 55,486 पर खुला, निफ्टी 16562 पर ओपन

Home Budget After Revised GST: घर के बजट को ऐसे बढ़ा देंगी जीएसटी की बढ़ी हुई दरें, हर महीने इतना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा