Stock Market Opening: कल दिखी शेयर बाजार की तेजी आज भी जारी बनी हुई है और बाजार की शानदार तेजी के साथ ओपनिंग हुई है. मजबूत ग्लोबल संकेतों में कल के अमेरिकी बाजार के लेवल और आज एशियाई बाजारों की जबरदस्त तेजी के चलते भारतीय बाजार को भी बड़ा सपोर्ट मिला है. आज घरेलू बाजार में सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुलने में कामयाब रहा है.

कैसे खुला बाजारआज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 718.50 अंक यानी 1.31 फीसदी की उछाल के साथ 55,486.12 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 222.25 अंक यानी 1.36 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 16,562.80 पर खुला है.

निफ्टी का कैसा है हालआज निफ्टी के शेयरों में से केवल एचयूएल का शेयर गिरावट के लाल निशान में है और बाकी 49 शेयर तेजी और बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो आज बाजार की तेजी के दौर में 2000 से ज्यादा शेयर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और केवल 170 शेयरों में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी में अब 35968 के लेवल पर कारोबार हो रहा है और ये 248 अंक चढ़ा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स की देखें तस्वीरसभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा 1.90 फीसदी का उछाल ऑयल एंड गैस शेयरों में देखा जा रहा है. आईटी शेयर 1.72 फीसदी ऊपर नजर आ रहे हैं. वहीं 1.08 फीसदी की तेजी के साथ मेटल शेयर ट्रेड कर रहे हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, ऑटो, मीडिया, फार्मा ये सभी सेक्टर तेजी के सौदों के कारण ऊपर जा रहे हैं.

आज के चढ़ने वाले शेयरों के हालओएनजीसी 5.82 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.31 फीसदी ऊपर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.29 फीसदी की उछाल दिखा रहा है. इंफोसिस में 2.12 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.

आज के निफ्टी के गिरने वाले शेयरअब निफ्टी में नेस्ले इंडस्ट्रीज 0.43 फीसदी की गिरावट पर देखा जा रहा है. एचडीएफसी लाइफ 0.26 फीसदी और एसबीआई लाइफ 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपनिंग में बाजार की चालप्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 216 अंकों यानी 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 16557 के स्तर पर दिखाई दे रहा था और बीएसई का सेंसेक्स 718.50 अंक यानी 55486.12 के लेवल पर प्री-ओपनिंग में दिखाई पड़ रहा है. बैंक निफ्टी प्री-ओपनिंग में ही 36,000 के पार जा चुका है.

ये भी पढ़ें

Home Budget After Revised GST: घर के बजट को ऐसे बढ़ा देंगी जीएसटी की बढ़ी हुई दरें, हर महीने इतना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा

Tomato Price: टमाटर की औसत कीमत जून की तुलना में 29 फीसदी घटी, आगे प्याज सस्ती रखने के लिए ये हैं सरकार की कोशिश