Public Sector Bank Share: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बरकरार है. दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाइफटाइम हाई के करीब कारोबार कर रहे हैं. ये अलग बात है कि इस शानदार तेजी के बावजूद ज्यादातर स्टॉक्स इस दौर में पिछड़ गए हैं. लेकिन इस रिकॉर्ड तेजी में सरकारी बैंकों के शेयरों ने कमाल कर दिया है. ज्यादातर सरकारी बैंकों के शेयर ने 100 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है.


बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया 145 का रिटर्न


सरकारी बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर पर नजर डालें तो एक साल पहले शेयर 77 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था जो अब 189 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. यानि एक साल में बैंक ऑफ बड़ौदा ने निवेशकों को 145 फीसदी का रिटर्न दिया है. पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर पर नजर डालें तो एक साल पहले शेयर 13 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 31.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने एक साल में 143 फीसदी का रिटर्न दिया है. केनरा बैंक के शेयर पर गौर करें तो एक साल पहले शेयर 171 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो अब 324 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक साल में शेयर ने 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


PNB ने दिया 104% का रिटर्न


सेंट्रल बैंक के शेयर पर गौर करें तो एक साल पहले शेयर 16.25 रुपये पर कारोबार कर रहा जो अब 30.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक साल में शेयर ने 88 फीसदी का रिटर्न दिया है. पंजाब नेशनल बैंक का शेयर एक साल पहले 28 रुपये पर कारोबार कर रहा जो अब 57.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पंजाब नेशनल बैंक के शेयर ने एक साल में 104 फीसदी का रिटर्न दिया है. 



क्यों आई बैंकिंग शेयरों में तेजी?


दरअसल पहले ये सभी बैंक भारी एनपीए के दबाव में थे. बैंकों का भारी नुकसान हुआ था. लेकिन पहले इन बैंकों के बैलेंसशीट को क्लीन किया गया. ऐसे कर्ज जिनकी वसूली संभव नहीं हो पा रही थी उन्हें बट्टे खाते में डाला गया. फिर से सरकार ने इन बैंकों में नए सिरे से पूंजी डाला जिसके बाद इन बैंकों का कायाकल्प हो सका. जिसके बाद ये बैंक मुनाफे में आ गए. और नतीजा ये है कि बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. 


बैंकिंग शेयरों पर बुलिश थे बिगबुल 


आपको याद होगा शेयर बाजार के बिगबुल रहे राकेश झुनझुनवाला अपने देहांत से पहले सरकारी बैंकों के स्टॉक्स पर काफी बुलिश थे. अब कई ब्रोकरेज हाउस भी इन स्टॉक्स पर बहुत बुलिश थे. 


ये भी पढ़ें 


Railway Concession For Senior Citizen: सीनियर सिटीजंस को रियायती रेल टिकट देने पर संसद में क्या बोले रेल मंत्री! जानिए पूरी बात