Railway Concession For Senior Citizen: रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने एक बार सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को रेल सफर (Rail Travel) करने के लिए किराये में रियायत देने से इंकार कर दिया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे में सफर करने वाले सभी नागरिकों को वो किराये पर औसतन  53 फीसदी की छूट देती है.  साथ ही  दिव्यांगजनों, छात्रों और मरीजों को इस छूट के अतिरिक्त वो रियायत प्रदान करती है.

  


हर रेल यात्री को किराये में मिलता है 53% छूट


लोकसभा (Loksabha) में रेलमंत्री से सवाल पूछा गया कि रेलवे कंसेशन (Railway Concesion) के अभाव में 63 लाख सीनियर सिटीजंस ने रेल सफर करना बंद कर दिया तो क्या रेलवे सीनियर सिटीजंस को फिर से रेल किराये पर कंसेशन देने के संसद की स्थाई समिति ( Parliament Standing Committee) के सुझाव को मानेगी. इस सवाल के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ( Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. यानि हर रेल यात्री को रेलवे ने किराये पर औसतन 53 फीसदी की छूट प्रदान की है. रेल मंत्री ने ये माना कि रेलवे से जुड़ी संसद की स्थाई समिति ने स्लीपर और 3एसी क्लास में सीनियर सिटीजन को रेल टिकट पर कंसेशन देने का सुझाव दिया है. 


सीनियर सिटीजन अपनी सुविधा से करें सफर 


रेल मंत्री ने सदन को बताया कि भारतीय रेल, गरीब रथ, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, गतिमान, तेजस, हमसफर के अलावा मेल-एक्सप्रेस और सामान्य पैसेंजर ट्रेनें चलाता है. जिसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास के साथ रिजर्व और अनरिजर्न कैटगरी के सेकेंड क्लास में पैसेंजर्स के लिए अलग अलग फेयर स्ट्रक्चर है. सीनियर सिटीजन अपने सुविधा अनुसार उसमें सफर कर सकते हैं. 


हवाई यात्रा पर सीनियर सिटीन को छूट नहीं


रेल मंत्री से सवाल पूछा गया कि क्या प्राइवेट एयरलाइंस ने सीनियर सिटीजन को हवाई टिकट के फेयर पर कंसेशन दे रही है. तो रेल मंत्री ने कहा कि डीजीसीए (DGCA) की तरफ सीनियर सिटीजन को एयर ट्रैवल करने पर कंसेशन देने को लेकर कोई गाइडलाइंस या सर्कुलर जारी नहीं किया है.  


ये भी पढ़ें


RBI Monetary Policy: आरबीआई ने 0.35% बढ़ाकर 6.25 फीसदी किया रेपो रेट, आम आदमी को झटका, बढ़ जाएगी EMI