Varun Dhawan Wax Statue In Delhi: बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) में अपनी एक्टिंग से वरुण धवन ने हर किसी का दिल जीता है. इस बीच वरुण के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम इंडिया (Madame Tussauds Museum) में वरुण धवन के वैक्स के स्टैचू (मोम का पुतला) का उद्घाटन किया गया है. इससे पहले साल 2018 में हांग-कांग में भी वरुण का वैक्स स्टैचू बनाया जा चुका है.


दिल्ली में बना वरुण धवन का वैक्स स्टैचू


वरुण धवन का नाम हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार है, जो अपनी एक्टिंग और कमाल के डांस के लिए काफी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं यूथ में वरुण का क्रेज काफी देखने को मिलता है. ऐसे में अब जब दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम इंडिया में वरुण धवन का स्टैचू बना है तो यकीनन इससे भेड़िया एक्टर का कद थोड़ा और ऊंचा हुआ है. वरुण धवन से पहले इस दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज कलाकरों के वैक्स स्टैचू मौजूद हैं.


ऐसे में इस मामले में अब वरुण धवन का नाम भी इन बड़े फिल्मी सितारों के साथ शामिल हो गया है. बता दें कि इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर वरुण के इस वैक्स स्टैचू का वीडियो शेयर किया है.






वरुण के नाम दर्ज ये खास उपलब्धि


मैडम तुसाद म्यूजियम में किसी भी कलाकार का स्टैचू बनान बहुत बड़ी बात मानी जाती है. ऐसे में अपने 10 साल के फिल्मी करियर के दौरान ही वरुण धवन (Varun Dhawan) ने ये कीर्तिमान दो बार और बहुत कम उम्र में हासिल किया है. दरअसल साल 2018 में जब हांग-कांग के मैडम तुसाद म्यूजियम में वरुण धवन के पहले वैक्स स्टैचू का उद्घाटन किया गया तो उस दौरान वह सबसे कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय फिल्म कलाकार बने थे.


यह भी पढ़ें- Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग