भारत में ब्लैक मनी का 'मॉरिशस रूट' क्या है?

2016 तक भारतीय कंपनियों के शेयर बेचने पर होने वाले मुनाफे पर मॉरिशस में कोई टैक्स नहीं लगता था. इसी वजह से भारत में निवेश करने के लिए मॉरिशस पसंदीदा जगह बन गई थी.

'मॉरिशस रूट' विदेशी कंपनियों के लिए भारत में पैसा लगाने का एक तरीका है. आपने सुना होगा कि Foreign Direct Investment (FDI) यानी 'सीधे विदेशी निवेश' का भारत में काफी बड़ा हिस्सा मॉरिशस से आता है. साल 2001 से 2011 के बीच भारत

Related Articles