Maruti Suzuki Dividend: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 3,877.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को भी बड़ी खुशखबरी देते हुए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान भी कर दिया है. कंपनी के तिमाही नतीजों के अनुसार, मारुति सुजुकी अपने निवेशकों को 125 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड (Maruti Suzuki Dividend) बांटेगी. 


चौथी तिमाही के दौरान रेवेन्यू भी तेजी से ऊपर गया 


तिमाही नतीजों के अनुसार, मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा मार्च, 2024 तिमाही में 48 फीसदी बढ़ा है. कंपनी को मार्च, 2023 में 2623.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. इसके बढ़े हुए मुनाफे का लाभ शेयरधारकों को देने के लिए कंपनी के बोर्ड ने बड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही के दौरान 19 फीसदी बढ़कर 36,697.5 करोड़ रुपये रहा है. मार्च, 2023 तिमाही में यही आंकड़ा 30,821 करोड़ रुपये रहा था. ऑटोमोबाइल कंपनी की प्रति शेयर आय भी बढ़कर 123.34 रुपये हो गई है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में 86.85 रुपये थी.


मारुति सुजुकी की सेल्स 584031 यूनिट रही


मारुति सुजुकी की सेल्स वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 13.4 फीसदी बढ़कर 584031 यूनिट रही है. मार्च, 2023 में यही आंकड़ा 514927 यूनिट रहा था. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स भी 53.6 फीसदी बढ़कर 49,978 करोड़ रुपये रहा है. मार्च, 2023 में यह आंकड़ा 32,548 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 1.70 फीसदी नीचे जाकर 12,687 रुपये पर बंद हुआ.


इस साल शुरू हो जाएगी गुजरात में चौथी यूनिट


मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात की चौथी यूनिट इस साल के अंत तक प्रोडक्शन शुरू कर देगी. कंपनी ने पहली बार 20 लाख यूनिट का सेल्स आंकड़ा भी हासिल कर लिया है. इसके अलावा कंपनी लगातार तीसरे साल गाड़ियों की सबसे बड़ी निर्यातक रही है. 


ये भी पढ़ें 


Call Center Sector: एक साल में खत्म हो जाएंगे कॉल सेंटर, आखिर क्यों जताई जा रही आशंका