Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम फिर अंगड़ाई लेने वाला है. शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बर्फबारी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश में 26 अप्रैल की शाम से 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है.


 27 अप्रैल और 29 अप्रैल के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर रहेगा. मैदानी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है. सेब बहुल इलाकों में ओलावृष्टि से किसानों को सचेत किया गया है.


30 अप्रैल तक जान लें मौसम का अपडेट


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसका असर आने वाले चार दिनों तक देखने को मिल सकता है. 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता ज्यादा रहने वाली है. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि चंबा, लाहौल स्पीति किन्नौर और कल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. उन्होंने बताया कि सेब बहुल इलाकों के लिए भी ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.






बर्फबारी के साथ बारिश की चेतावनी जारी


किसानों और बागवानों से अपील की गयी है कि मौसम अलर्ट देखकर ही अपनी बागवानी और कृषि संबंधी योजना तैयार करें. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मई महीने में भी मौसम खराब रह सकता है. कुछ दिन धूप खेलने के बाद बारिश की संभावना रहेगी. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि इस बार प्रदेश का मानसून अच्छा रहने का अनुमान है. फिलहाल अलग-अलग जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दूसरी तरफ, बारिश के अलर्ट से किसानों की  चिंता बढ़ गई है. फसलों को ओलावृष्टि से नुकसान हो सकता है. 


हिमाचल: 2 लोकसभा और 6 विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अब तक नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान, कहां फंसा पेच?