Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air:  शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की अकासा एयर (Akasa Air) जल्द ही अपना ऑपरेशन शुरू करने वाला है. माना जा रहा है कि जुलाई - सितंबर के बीच अकासा एयर (Akasa Air) पहली बार टेक ऑफ कर सकता है. लेकिन भारत के एविएशन मार्केट में  अकासा एयर (Akasa Air) बच्चे के ही समान है जिसे इस इंडस्ट्री में पुराने दिग्गजों का सामना करना है. अकासा एयर (Akasa Air) ने मई महीने में अपनी पहली तस्वीर साझा कर चुका है. लेकिन 2 जून गुरुवार को एयरलाइंस ने फिर से अपनी एक तस्वीर को साझा किया है. 


अकासा एयर (Akasa Air) ने फिर से ट्वीट कर एक नई तस्वीर में साझा किया है जिसमें अकासा एयर (Akasa Air) का विमान, हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी अमेरिकी कंपनी बोईंग के फैसलिटी के बाहर खड़ी है. इस ट्वीट में  अकासा एयर (Akasa Air) अपने फॉलोअर्स को तस्वीर पर कैप्शन देने का अनुरोध किया है. अकासा एयर (Akasa Air) ने ट्वीट  करते हुए लिखा है, " “We’ll start -- Our baby’s day out!”






फॉलोअर्स ने कैप्शन देते हुए लिखा, लेट्स रोल तो किसी ने लिखा आकाश यात्रा. इसके बाद अकासा एयर (Akasa Air) की प्रतिद्वंदी कंपनी इंडिगो ने भी एक ट्वीट कर अकासा एयर (Akasa Air) को अप्रत्यक्ष तौर पर जवाब देने की कोशिश की है. अकासा एयर (Akasa Air) के ट्वीट 'Baby’s day out' के जवाब में इंडिगो ने एक ट्वीट किया जिसमें एक तस्वीर को साझा किया गया है जिसमें इंडिगो (Indigo) की क्रू-मेंबर ( Crew Member) की गोद में एक बच्चा है और एयरलाइंस ने भी जवाब में लिखा है 'Baby’s day out'. 







बहरहाल भारत के एविएशन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सबसे बड़ी होड़ देखने को मिलने वाली है. अकासा एयर (Akasa Air) के साथ 2019 के बाद पहली बार जेट एयरवेट भी अपनी सेवाएं फिर से शूरू करने जा रहा है. तो पहले से इंडिगो, स्पाइजेट, एयर विस्तारा और एयर इंडिया मौजूद है. ऐसे में भारत के एविएशन बाजार बेहद दिलचस्प होने वाला है और सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर कटाक्ष लगातार देखने को मिल सकती है 


 


ये भी पढ़ें


Aether Industries IPO एथर इंडस्ट्रीज की स्टॉक एक्सचेंज पर जबरदस्त लिस्टिंग, 21 फीसदी की तेजी के साथ शेयर कर रहा ट्रेड


Crude Oil: जल्द देश में घट सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, OPEC देशों का कच्चे तेल पर नया फैसला करेगा मदद