Lord's Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) शुरू होते ही इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा. टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) फील्डिंग के दौरान सिर पर गहरी चोट खा बैठे. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें पूरे मैच से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.


मैच के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर जैक लीच को चोट लगी. इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की इस गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने एक बेहतरीन शॉट लगाया. गेंद सीधे चार रन के लिए जा रही थी, तभी जैक लीच ने बाउंड्री के करीब डाइव लगाते हुए चार रन बचाए. इस दौरान वह सिर में चोट खा बैठे. शुरुआत में न्यूजीलैंड की मेडिकल टीम उनके करीब पहुंची. बाद में इंग्लिश मेडिकल टीम के साथ उन्होंने मैदान छोड़ दिया.


इंग्लिश मेडिकल टीम ने जब पाया कि चोट गहरी है और कॉन्कशन के लक्षण है तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट के दिशानिर्देशों के अनुसार जैक लीच को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. उनकी जगह दूसरे स्पिनर मैट पार्किंसन को टीम में जगह दी गई. पार्किंसन को सीधे मैनचेस्टर से बुलाया गया. लंकाशायर के लिए खेलने वाले पार्किन्सन ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 126 विकेट झटके हैं.






पहले दिन गिरे 17 विकेट
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने लॉर्ड्स की पिच पर कहर बरपा दिया. पहले इंग्लिश बॉलर्स ने न्यूजीलैंड को महज 132 रन पर समेट दिया. बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 7 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इंग्लैंड की टीम फिलहाल 16 रन से पीछे है.


यह भी पढ़ें..


Finalissima 2022: फुटबॉल इतिहास के तीसरे फाइनलिस्सिमा में अर्जेंटीना बना चैंपियन, इटली को 3-0 से हराकर जीता टाइटल


Wriddhiman Saha का करियर खत्म होने के लगाए जा रहे थे कयास, IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से दिया आलोचकों को जवाब