Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे हैं. भगवंत मान के मूसेवाला गांव में पहुंचने को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. मूसा गांव के लोग सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गांव वालों का आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती होने की वजह से उनकी हत्या हुई और वो सीधे तौर पर हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार मानते हैं.


शुक्रवार सुबह से ही भगवंत मान के गांव पहुंचने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. हालांकि सीएम भगवंत मान के पहुंचने से पहले गांव में सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किए गए. गांव वालों ने आरोप लगाया कि सीएम के दौरे की वजह से रिश्तेदारों को भी गांव में एंट्री नहीं मिल रही है. पुलिस ने हालांकि विरोध प्रदर्शन को शांत करवाने में कामयाबी हासिल कर ली थी.


भगवंत मान और सिद्धू मूसेवाला के परिवार को मामले में न्याय दिलाने का भरोसा दिलाने की कोशिश करेंगे. सिद्धू मूसेवाला के परिवार को ओर से केंद्रीय जांच एजेंसी से मामले की जांच करवाने की मांग हो रही है. परिवार का आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी राजनीतिक मकसद के तहत की गई थी.


सिक्योरिटी हुई थी कम


बता दें कि भगवंत मान की सरकार ने पिछले शनिवार को सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कमी की थी. पंजाब सरकार के ऐसा करने के एक दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई. 


भगवंत मान अपने मंत्रियों के साथ अब सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने पहुंचे हैं. इस मामले को लेकर पंजाब की सरकार भगवंत मान बैकफुट पर है. पंजाब सरकार पहले ही 424 लोगों की सुरक्षा दोबारा बहाल करने का एलान कर चुकी है.


Sidhu Moose Wala: CM भगवंत मान के दौरे से पहले सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे AAP विधायक का भारी विरोध, लौटना पड़ा वापस