ITR Filing Last date Today: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Departmet) ने अभी तक इस बात का एलान नहीं किया है कि इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return Filing) फाइलिंग करने के लिए आखिरी तारीख बढ़ाई है या नहीं तो ये साफ है कि आज ही आपको आईटीआर (ITR) फाइल करना चाहिए वर्ना आपको भारी पेनल्टी (Penalty) देनी होगी. आज ही आयकर (Income Tax) भरने की आखिरी तारीख है और इसमें भी आखिरी कुछ घंटे बचे हैं. 


एक घंटे में 2.15 लाख आईटीआर फाइल
आयकर विभाग ने आज इस बात की जानकारी दी है कि सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच करीब 1 घंटे में 2.15 लाख रिटर्न फाइल किए गए हैं और इस तरह से आज सुबह 11.30 बजे तक 5.5 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं. 
आयकर विभाग ने करीब 12.30 बजे इस ट्वीट को किया है और बचे हुए करदाताओं से अपील की है कि वो भी आज अपना आईटीआर फाइल कर दें.



ये भी पढ़ें: Mobile Tariff in 2022: नए साल में सस्ते मोबाइल टैरिफ का दौर होगा खत्म, प्रीपेड के बाद पोस्टपेड कनेक्शन वालों को लग सकता है महंगे बिल का झटका!


कितनी है पेनल्टी
अगर आपने आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए रिटर्न भरा तो 5000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी. अगर आपने 31 मार्च 2022 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए आयकर रिटर्न भरा तो 10,000 रुपये पेनल्टी भरनी होगाी. यदि 5 लाख रुपये से आय कम है तो 1000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी. इसलिए यदि पेनल्टी देने से बचना चाहते हैं तो आज रात 12 बजे से पहले आयकर रिटर्न जरूर भर लें


ये भी पढ़ें- Billionaires 2021: साल 2021 में अडानी समूह के गौतम अडानी ने बनाई मुकेश अंबानी से ज्यादा संपत्ति, जानें पूरी खबर