Adani Adds More Wealth Than Ambani: क्या आप जानते हैं साल 2021 में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और विप्रो के अजीम प्रेमजी ने देश के सबसे अमीर उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से ज्यादा संपत्ति बनाई है. 2021 में गौतम अडानी के संपत्ति में 41.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति केवल 13 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. 


ये भी पढ़ें: Mobile Tariff in 2022: नए साल में सस्ते मोबाइल टैरिफ का दौर होगा खत्म, प्रीपेड के बाद पोस्टपेड कनेक्शन वालों को लग सकता है महंगे बिल का झटका!


अडानी की संपत्ति 41.5 बिलियन डॉलर बढ़ी


Bloomberg Billionaire index के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति 75.3 बिलियन डॉलर रही जो 41.5 बिलियन डॉलर ज्यादा है. जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति 89.7 बिलियन डॉलर है और 2021 में उनकी संपत्ति में केवल 13 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. दरअसल गौतम अडानी की संपत्ति में ज्यादा इजाफे की वजह अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 245 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 288 फीसदी, वहीं अडानी टोटल गैस के शेयर में 351 फीसदी का उछाल 2021 में देखने को मिला है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में केवल 18.6 फीसदी का रिटर्न मिला है. 


मुकेश अंबानी फिर भी सबसे अमीर


हालांकि इस आंकड़े के बावजूद मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी संपत्ति 89.7 अरब डॉलर है, दुनिया के रईसों में वे 12 वें पायदान पर हैं जबकि गौतम अडानी 14वें स्थान पर. 


ये भी पढ़ें: PM Kisan Maandhan Yojna: मोदी सरकार की ये योजना देती है किसानों को 36,000 रुपये की पेंशन, जानें इस स्कीम के डिटेल्स


जानिए किसकी बढ़ी कितनी संपत्ति


अजीम प्रेमजी की संपत्ति 41.2 बिलियन डॉलर है और उनके संपत्ति में 2021 में 15.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. DMart के राधाकिशन दमानी की संपत्ति 9.51 बिलियन डॉलर बढ़कर 24.4 अरब डॉलर पर जा पहुंची है.  HCL Tech के शिव नादर की संपत्ति 32.5 बिलियन डॉलर है और 2021 में उनके संपत्ति में 8.40 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. सावित्री जिंदल की संपत्ति में 5.82 अरब डॉलर, कुमार मंगलन बिरला की 5.02 अरब डॉलर, सन फार्मा के दिलिप सांघवी की 4.28 बिलियन डॉलर और डीएलएफ के चेयरमैन के पी सिंह की संपत्ति में 3.61 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. Nykaa की शानदार लिस्टिंग के चलते फाल्गुनी नायर की संपत्ति में 3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. सावित्री जिंदल 13.1 बिलियन डॉलर के साथ देश की सबसे अमीर महिला हैं.