GoodBye 2021: टीम इंडिया के लिए यह साल बेहद यादगार रहेगा. इस साल की शुरुआत गाबा में जीत के साथ हुई और अंत सेंचुरियन में मिली शानदार जीत के साथ हुआ. टीम इंडिया ने इस साल एशिया के बाहर कुल 4 टेस्ट मैच जीते. क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है, जब भारतीय टीम ने एशिया के बाहर 4 टेस्ट मैच जीते हैं. खास बात यह रही कि टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट की दिग्गज टीमों के खिलाफ यह मैच जीते. इस साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं की धरती पर हराया.

ब्रिस्बेन की एतिहासिक जीत से साल की शुरुआतबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच खेला गया. सीरीज में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर थे. ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल किया था. इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. ब्रिस्बेन की गाबा विकेट पर ऑस्ट्रेलिया 32 साल में पहली बार किसी टीम से हारी थी.

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस में जीतइंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का यह दूसरा टेस्ट मैच था. 12 से 16 अगस्त के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 272 रन का लक्ष्य दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की चौथी पारी महज 120 रन पर समेट कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

50 साल बाद ओवल में जीतइंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 157 रन से एतिहासिक जीत दर्ज की थी. भारत ने इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज 210 रन ही बना पाए थे. भारत को 50 साल बाद ओवल में जीत हासिल हुई थी.

सेंचुरियन में पहली जीतअब तक कोई भी एशियाई टीम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच नहीं हरा पायी थी. भारत ने 113 रन से जीत दर्ज कर ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम का तमगा हासिल कर लिया है. भारत की यह जीत एशिया के बाहर इस साल चौथी टेस्ट जीत रही.

साल 2018 में एशिया के बाहर पहली बार जीते थे चार टेस्टक्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया ने पहली बार साल 2018 में एशिया के बाहर चार टेस्ट जीते थे. यह जीत भी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में मिली थी. भारत ने जोहांसबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें..

Cricket Meme: 'कोहली भज्जी की दूसरी मां'... हरभजन सिंह ने शेयर किया अपने B'day Wish का सुपर ट्रांसलेशन, पूरा मामला जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Ross Taylor Retirement: Ross Taylor ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, यह सीरीज होगी आखिरी